- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार की...
स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार की मौत - बाइकों की भिड़ंत में एक मृत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत मढ़ा मोड़ पर स्कार्पियो की ठोकर से बाइक सवार वृद्ध की मौत हो गई। जिस पर कायमी कर पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बमुरहिया निवासी श्याम सिंह 60 वर्ष, बुधवार दोपहर को अपने परिजन को मढ़ा मोड़ से आटो में बैठाने के बाद लगभग 2 बजे वापस जा रहे थे। उन्होंने जैसे ही बाइक को मेन रोड से गांव के रास्ते पर मोड़ा तभी जसो की तरफ से आई स्कार्पियो के चालक ने लापरवाही पूर्वक टक्कर मार दिया। जिससे श्याम सिंह बाइक समेत उछलकर दूर जा गिरे। हादसा होते ही स्कार्पियो चालक ने वृद्ध को गाड़ी में लादा और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गया,जहां डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। यह खबर लगते ही मृतक के परिजन और कई रिश्तेदार भी अस्पताल पहुंच गए।
इनोवा और जीप की भिड़ंत में एक मृत
वहीं कोटर थाना अंतर्गत टिकुरी मोड़ पर मंगलवार रात को इनोवा और जीप की भिड़ंत हो गई,जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनोवा क्रमांक एमपी 19 बीबी -1293 सेमरिया से सतना की तरफ आ रही थी। जबकि जीप क्रमांक एमएच 03 ए 940 रखौंधा से सेमरिया की तरफ जा रही थी रात तकरीबन साढ़े 11 बजे टिकुरी तिराहे पर दोनो गाडिय़ों की सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत के बाद इनोवा बिजली के खंभे से जा टकराई । हादसे में जीप सवार कई लोग घायल हो गए। जिन्हें तुंरत जिला अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई
बाइकों की भिड़ंत में एक मृत
मैहर थाना अंतर्गत कटनी रोड पर 2 बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रात करीब साढ़े 11 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक-30 पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आपस में टक्कर हो गई, जिसके बाद एक गाड़ी डिवाइडर से भिड़ गई। इस दुर्घटना में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें तुरंत सिविल अस्पताल भेजा गया। वहां पर डाक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया तो एक अन्य को सतना रेफर कर दिया।
स्कार्पियो और मालवाहक टकराए
नयागाव थाना अंतर्गत रजौला के पास स्कार्पियो और मालवाहक गाड़ी की भिड़ंत हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात को स्कार्पियो क्रमांक एमपी 19 बीबी 1811 और छोटा हाथी क्रमांक एमपी 19 एल 0631 आपस में टकरा गए। दुर्घटना में दोनों गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई तो कई लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
Created On :   20 Feb 2020 3:03 PM IST