टैंकर की टक्कर से बाइक सवारों की मौत -तिलवारा थाना क्षेत्र में चरगवाँ रोड पर हुआ हादसा 

Death of bike riders due to collision with tanker
टैंकर की टक्कर से बाइक सवारों की मौत -तिलवारा थाना क्षेत्र में चरगवाँ रोड पर हुआ हादसा 
टैंकर की टक्कर से बाइक सवारों की मौत -तिलवारा थाना क्षेत्र में चरगवाँ रोड पर हुआ हादसा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । तिलवारा थाना क्षेत्र में चरगवाँ रोड पर सुबह साढ़े 10 बजे के करीब बेलगाम भागते टैंकर के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवारों को इलाज के लिए मेडिकल पहुँचाया गया जहाँ एक के बाद एक दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना पर घेराबंदी कर चरगवाँ पुलिस ने टैंकर व चालक को पकड़ लिया। 
सूत्रों के अनुसार चरगवाँ के ग्राम चिरापौड़ी निवासी मुनीम सिंह ठाकुर उम्र 32 वर्ष अपने साथी रामप्रकाश गोंड उम्र 42 वर्ष के साथ बाइक क्रमांक एमपी 20 एमडी 5157 पर किसी काम से सुबह साढ़े 10 बजे के करीब गाँव से आ रहा था। जैसे ही वे चरगवाँ रोड स्थित देवजी नेत्रालय के पास पहुँचे सामने से तेज रफ्तार आ रहे टैंकर क्रमांक एमपी 20 जी 0552 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टैंकर की टक्कर लगने से बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद दोनों घायलों को 108 एम्बुलेंस से इलाज के लिए मेडिकल भेजा गया  जहाँ परीक्षण उपरांत चिकित्सकों ने मुनीम सिंह को मृत घोषित कर दिया, वहीं उपचार के दौरान दूसरे घायल रामप्रकाश की भी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार चरगवाँ पुलिस ने टैंकर पकड़कर चालक रामस्वरूप को हिरासत में ले लिया है।

Created On :   26 March 2021 3:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story