निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत, मामला दर्ज - आनंद टॉकीज के समीप हुई थी घटना, मेडिकल अस्पताल पहुँचते ही थमी साँसें

Death of laborer falling from under construction building, case registered - incident near Anand Talkies
निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत, मामला दर्ज - आनंद टॉकीज के समीप हुई थी घटना, मेडिकल अस्पताल पहुँचते ही थमी साँसें
निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत, मामला दर्ज - आनंद टॉकीज के समीप हुई थी घटना, मेडिकल अस्पताल पहुँचते ही थमी साँसें

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थाना क्षेत्र के अंतर्गत आनंद टॉकीज के समीप निर्माणाधीन इमारत से गिरे मजदूर की मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज किया है। पुलिस ने यह मामला मेडिकल कॉलेज से आई रिपोर्ट की विवेचना के बाद दर्ज किया है। ओमती थानांतर्गत बीते 20 अप्रैल को मेडिकल कॉलेज से यह सूचना मिली थी कि मोदीबाड़ा झण्डा चौक सदर निवासी 28 वर्षीय सिद्धार्थ उर्फ राजेश भाटिया को भवन निर्माण के दौरान गिरने से आई चोटों के चलते उसे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद जाँच पर पुलिस ने पाया कि महर्षि स्कूल के बाजू से प्लॉट नं. 5  पर नितिन शर्मा द्वारा मकान का निर्माण कराया जा रहा था और उन्होंने इसके लिये मयंक ग्रोवर नामक व्यक्ति को ठेका दिया था और   मयंक ने भी इस निर्माण के लिये वीरेन्द्र पंडित को लेबर कांट्रेक्ट का ठेका दे दिया था। इस दौरान यहाँ वीरेन्द्र व अरविन्द पंडित द्वारा सुरक्षा उपकरण श्रमिकों को प्रदान नहीं किये गये थे और इसी के बाद शुक्रवार को  वीरेन्द्र पंडित व अरविन्द पंडित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर जाँच शुरू की गई है।
मिट्टी धसकने से मजदूर की मौत के मामले में भी ठेकेदार पर प्रकरण दर्ज
ओमती थानांतर्गत नेपियर टाउन में गुरुवार की रात एक श्रमिक की मिट्टी में दबने से हुई मौत के बाद शुक्रवार को पुलिस ने ठेकेदार के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार बीते 20 मई की दोपहर लगभग 2.45 बजे नेपियर टाउन में बन रही इमारत के बेसमेंट में मिट्टी धसकने से 3 लोगों के दबने की सूचना पर पहुँची पुलिस को अन्य श्रमिकों के कथन से यह ज्ञात हुआ कि जिन 3 मजदूरों को उपचार के लिए रसल चौक स्थित निजी अस्पताल लाया गया था उनके लिए निर्माण कार्य के दौरान हादसों से बचाने कोई विशेष सुरक्षात्मक प्रबंध नहीं किए गए थे और इसलिए यह घटना सामने आई है। इसी के चलते ओमती पुलिस ने ठेकेदार मंदीप सिंह के विरुद्ध मजदूरों की सुरक्षा के लिए इंतजाम नहीं पाए जाने पर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। 
 

Created On :   22 May 2021 4:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story