एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कुल मौत पांच

Death of one more corona positive patient, total death five
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कुल मौत पांच
एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत, कुल मौत पांच


डिजिटल डेस्क जबलपुर।   मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से आज रविवार की रात मिली 29 सेम्पल की रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव के तीन और मामले पाये गये हैं । इनमें एक कनिजा बानों उम्र 37 वर्ष की मृत्यु के बाद आई रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है । कनिजा को नौ मई की शाम 7 बजकर 20 मिनट पर अत्यंत गम्भीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज उपचार हेतु लाया गया था । वे उच्च रक्तचाप, मधुमेह के साथ किडनी संबन्धी रोग से भी पीडि़त थी । सभी संभव प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और शनिवार 9 मई को ही लगभग साढ़े तीन घण्टे बाद रात 10.45 बजे मृत्यु हो गई । आज रविवार को रात मिली रिपोर्ट में जो दो अन्य कोरोना     पॉजिटिव पाये गये उनमें सईद नगर रद्दी चौकी निवासी  अब्दुल रहमान उम्र 64 वर्ष एवं मंसूराबाद पुराना पुल गोहलपुर की शारुन उम्र 40 वर्ष शामिल हैं । शारुन के 41 दिन के बेटे को कल शनिवार की देर रात मिली रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था ।

Created On :   10 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story