खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

Death of young man injured in bloody struggle, case of murder registered
खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज
खूनी संघर्ष में घायल युवक की मौत, हत्या का मामला दर्ज

 


डिजिटल डेस्क सतना। मैहर में 5 माह पूर्व दो पक्षों के बीच हुए खूनी संघर्ष में घायल युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, जिस पर पुलिस ने हत्या की धारा बढ़ा दी है। इस मामले में 3 आरोपी पूर्व में पकड़े जा चुके हैं, जबकि इतने ही लोग फरार चल रहे हैं। गौरतलब है कि 6 जून की रात सवा 8 बजे आरोपी मकसूद खान ने अपने बेटों दारा उर्फ आजम खान 25 वर्ष, अयाल खान 18 वर्ष, सईद खान पुत्र रमजान 45 वर्ष, बाटी खान, सोनू खान, दारा व दो अन्य के साथ मिलकर पुरानी बस्ती किला के पास रहने वाले सैफ खान और युनुस खान पर लाठी, डंडा व तलवार से प्राणघातक हमला कर दिया था। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। यहां से युनुस को रीवा ले जाया गया और जब हालत नहीं सुधरी तो परिजन जबलपुर ले गए, मगर इलाज कर रहे डाक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए। लिहाजा परिवार के लोग उसे वापस मैहर ले आए, जहां कई महीनों से कोमा में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा था। शनिवार सुबह घायल युवक ने दम तोड़ दिया, जिसकी सूचना मिलने पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
3 आरोपी जेल में, तीन है फरार
टीआई देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पीडि़त के परिजन रमजान खान पुत्र अनवर खान की शिकायत पर 7 जून को आईपीसी की धारा 147, 148, 149 और 307 के तहत कायमी कर 24 घंटे के भीतर ही दारा उर्फ आजम, अयाल खान और सईद खान को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया था, मगर मुख्य आरोपी मकसूद, महफूज और सोनू फरार हो गए थे, जिनकी अब भी तलाश चल रही है। उनकी धरपकड़ के लिए साइबर सेल और मुखबिरों की मदद भी ली जा रही है। युनुस की मौत हो जाने पर प्रकरण में हत्या की धारा बढ़ाते हुए न्यायालय को सूचित कर दिया गया है।

Created On :   8 Nov 2020 7:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story