ट्रैक्टर के रोटर वेटर में फँसकर युवक की मौत - खेत की जुताई के दौरान पाटन के मालाकला ग्राम में हुई घटना 

Death of young man trapped in tractor rotor waiter - incident in Malakala village of Patan during plowing of field
ट्रैक्टर के रोटर वेटर में फँसकर युवक की मौत - खेत की जुताई के दौरान पाटन के मालाकला ग्राम में हुई घटना 
ट्रैक्टर के रोटर वेटर में फँसकर युवक की मौत - खेत की जुताई के दौरान पाटन के मालाकला ग्राम में हुई घटना 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । पाटन थाना क्षेत्र के समीपी ग्राम मालाकला में ट्रैक्टर से खेत की जुताई के दौरान चालक की लापरवाही के चलते एक 30 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के पीछे लगे जुताई करने वाले सयंत्र रोटर वेटर में फँसकर गंभीर रूप से घायल होने से मौत हो गयी। जानकारों के अनुसार हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा होती देख आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जाँच करते हुए मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। 
सूत्रों के अनुसार पाटन के मालाकला गाँव में रात साढ़े 7 बजे के करीब सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस को बताया गया कि गाँव के कृषक देवेंद्र कटारे के खेत की जुताई के काम में ग्राम हरदुआ निवासी राजेश लोधी का ट्रैक्टर लगा था। जुताई के दौरान ट्रैक्टर चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाकर अचानक वाहन को पीछे किया गया जिससे वहाँ खड़ा गाँव का ही महेंद्र लोधी रोटर वेटर में फँस गया था। प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार रोटर वेटर में फँसा युवक बुरी तरह घायल हो गया था और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गयी। इस हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। घटना के दौरान मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी चालक की तलाश शुरू की है। पुलिस के अनुसार मौके से ट्रैक्टर जब्त कर मालिक को थाने बुलाया गया है जिससे पूछताछ कर चालक का नाम, पता लगाकर उसकी गिरफ्तारी जल्द ही कर ली जाएगी।  
काफी मशक्कत के बाद निकला शव 
ग्रामीणों ने बताया कि रोटर वेटर में फँसे महेंद्र लोधी का शव बुरी तरह रोटर वेटर में उलझ गया था जिससे उसके पूरे शरीर में गंभीर घाव हो गए थे, उसे निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। घटना के दौरान अँधेरा होने के कारण शव को निकालने मे कठिनाई हुई और पुलिस को ग्रामीणों की मदद व गाँव से दूसरे वाहनों को बुलाकर उनकी लाइट का इस्तेमाल कर शव को निकाला जा सका।  

Created On :   7 Dec 2020 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story