- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- विद्युत पोल पर गिरा दिया मलबा,...
विद्युत पोल पर गिरा दिया मलबा, सप्लाई बंद
डिजिटल डेस्क जबलपुर । पश्चिम संभाग के अंतर्गत दीक्षितपुरा में नगर निगम अमले द्वारा एक जर्जर मकान तोडऩे के बाद उसका मलबा पास ही एलटी लाइन के विद्युत पोल पर गिरा दिया गया जिससे पूरे क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद हो गई। बिजली अधिकारियों में इस बात को लेकर भी आक्रोश रहा कि बार-बार संपर्क करने के बाद भी देर शाम तक निगम का अमला ढेर उठाने नहीं पहुँचा जिससे अकारण ही स्थानीय लोगों को लंबे समय से विद्युत सप्लाई से वंचित होना पड़ा। बिजली अधिकारियों ने बताया कि दीक्षितपुरा क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बंद होने की सूचना पर जब विद्युत टीम मौके पर पहुँची तो देखा कि एक जर्जर मकान को तोडऩे की कार्रवाई के दौरान निगम अमला द्वारा मकान का मलबा विद्युत पोल के ऊपर ही गिरा दिया गया जिससे पोल टूटने के साथ ही विद्युत लाइन तक क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान सहायक अभियंता द्वारा निगम अधिकारियों से लगातार संपर्क किया गया ताकि मलबा हटाया जा सके और विद्युत सुधार का कार्य कराया जा सके मगर अधिकारियों द्वारा देर रात का आश्वासन दिए जाने के बाद भी मलबा नहीं हटाया गया जिससे लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। हालाँकि बिजली अधिकारियों द्वारा अल्टरनेट व्यवस्था कर सप्लाई चालू की गई।
Created On :   12 Aug 2020 6:24 PM IST