मुंबई बैंक की जांच पर सहकारिता मंत्री की सफाई- अध्यक्ष का नाम देख कर नहीं हुआ जांच का फैसला

Decision of investigation not done after seeing the name of the Chairman- Patil
मुंबई बैंक की जांच पर सहकारिता मंत्री की सफाई- अध्यक्ष का नाम देख कर नहीं हुआ जांच का फैसला
मुंबई बैंक की जांच पर सहकारिता मंत्री की सफाई- अध्यक्ष का नाम देख कर नहीं हुआ जांच का फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक (मुंबई बैंक) की जांच शुरू करने पर प्रदेश के सहकारिता मंत्री बालासाहब पाटील ने सफाई दी है। पाटील ने कहा कि सरकार बैंक का अध्यक्ष कौन है यह देखकर जांच के आदेश नहीं देती है बल्कि सरकार को मिली शिकायतों के आधार पर जांच की जाती है। बुधवार को सातारा के कराड में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि बैंक के कामकाज पर निगरानी रखने की जिम्मेदारी सहकारिता विभाग की है। सहकारिता विभाग को मुंबई बैंक के बारे में कुछ शिकायतों मिली थीं। इसके आधार पर मुंबई बैंक की जांच शुरू की गई है। वहीं विधान परिषद में विपक्ष के नेता तथा मुंबई बैंक के अध्यक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि हम जांच का सामना करेंगे। सहकारिता विभाग को सभी कागजात उपलब्ध कराएंगे। हम लोग जांच से घबराने वाले नहीं हैं। दरेकर ने कहा कि मुंबई बैंक की जांच पहले भी हो चुकी है। मुंबई हाईकोर्ट ने इस संबंध में याचिका को खारिज करके क्लिन चिट दिया है।  विधान सभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यदि सहकारिता विभाग ने गलत जांच रिपोर्ट पेश की तो हम अदालत जाएंगे।  


 

Created On :   25 Nov 2020 8:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story