आदित्य की पहल पर फैसला - अब 12 साल में एसआरपीएफ जवानों का जिला पुलिस में हो सकेगा तबादला

Decision taken on Adityas initiative - Now SRPF jawans will be transferred to district police in 12 years
आदित्य की पहल पर फैसला - अब 12 साल में एसआरपीएफ जवानों का जिला पुलिस में हो सकेगा तबादला
आदित्य की पहल पर फैसला - अब 12 साल में एसआरपीएफ जवानों का जिला पुलिस में हो सकेगा तबादला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य रिजर्व पुलिस बल (एसआरपीएफ) के जवानों का जिला पुलिस बल में तबादला अब 12 साल के बाद हो सकता है। इससे पहले 15 साल की सेवा के बाद ही एसआरपीएफ के जवानों का तबादला जिला पुलिस बल में हो सकता था। बुधवार को गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील की अध्यक्षता में मंत्रालय में एसआरपीएफ के जवानों की समस्याओं को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे।

बैठक में एसआरपीएफ जवानों के तबादले से लिए 15 साल की अनिवार्य सेवा शर्त को घटाकर 12 साल करने का फैसला किया गया। साथ ही जिला पुलिस बल में तबादले के बाद यहां तैनाती की अवधि पांच साल से घटाकर दो साल करने का भी फैसला किया गया है। एसआरपीएफ के जवानों के लिए गए इस फैसले के लिए आदित्य ठाकरे ने गृहमंत्री को धन्यवाद दिया। दरअसल आदित्य ने ही इस फैसले के लिए पहल की थी। जिसके बाद एसआरपीएफ जवानों की समस्याओं के निवारण के लिए एक समिति का गठन किया गया था। 

समिति के सुझावों के मुताबिक बुधवार की बैठक में फैसला किया गया। इस फैसले से एसआरपीएफ के जवानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पूरी हो गई। सरकार को उम्मीद है कि इस फैसले से एसआरपीएफ जवानों का मनोबल ऊंचा होगा और वे ज्यादा क्षमता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। आदित्य ठाकरे ने इस फैसले के लिए गृहविभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मनु कुमार श्रीवास्तव, पुलिस महानिदेशक संजय पांडे, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अर्चना त्यागी का भी आभार जताया।


 

Created On :   12 May 2021 6:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story