यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बारे में दो सप्ताह में ले निर्णय

Decision to be taken in two weeks regarding the appointment of Presiding Officer
यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बारे में दो सप्ताह में ले निर्णय
हाईकोर्ट यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बारे में दो सप्ताह में ले निर्णय

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर यूनिवर्सिटी एंड कालेज ट्रिब्यूनल के पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बारे में निर्णय लेने का निर्देश दिया है। पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार के पास तीन नामों की सिफारिस की गई है। सरकार के पास यह सिफारिस जनवरी 2020 को भेजी गई थी। 

न्यायमूर्ति आरडी धानुका व न्यायमूर्ति अभय अहूजा की खंडपीठ को सुनवाई के दौरान बताया गया कि अब तक इस सिफारिस के बारे में सरकार की ओर से कोई निर्णय नहीं किया गया है। इस बात को जानने के बाद खंडपीठ ने राज्य सरकार को दो सप्ताह के भीतर पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के बारे में निर्णय लेने को कहा। क्योंकि मुंबई स्थित ट्रिब्यूनल में काफी अपील सुनवाई के लिए प्रलंबित है। खंडपीठ ने 14 अक्टूबर को इस याचिका पर सुनवाई रखी है। इस विषय पर सरोज वर्मा ने कोर्ट में याचिका दायर की है।


 

Created On :   29 Sept 2021 10:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story