31 अगस्त तक बकाया राशि को आस्थगित करने का निर्णय, 1 किलोवॉट वाले 1 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

Decision to defer the arrears by 31 August, 1 lakh consumers with 1 KW benefit
31 अगस्त तक बकाया राशि को आस्थगित करने का निर्णय, 1 किलोवॉट वाले 1 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ
31 अगस्त तक बकाया राशि को आस्थगित करने का निर्णय, 1 किलोवॉट वाले 1 लाख उपभोक्ताओं को मिलेगा लाभ

डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए निम्न आय वर्ग वाले सभी एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं के बिल में 31 अगस्त तक की बकाया राशि को आस्थगित करने का निर्णय लिया गया है। शुक्रवार की देर रात तक बिजली अधिकारियों द्वारा एक किलोवॉट स्वीकृत भार वाले घरेलू उपभोक्ताओं की गणना का कार्य किया जाता रहा। जिसके प्रथम चरण में जबलपुर सिटी सर्किल में एक लाख तक उपभोक्ता संख्या सामने आ रही है, जो इस योजना के दायरे में आ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली अधिकारियों में इस बात को लेकर खलबली मच गई है कि अब वे राजस्व आँकड़ा कैसे पूरा कर सकेंगे। 
कंपनी क्षेत्र में 43 लाख उपभोक्ता दायरे में
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की मानें तो शासन द्वारा इस आशय का निर्णय लिए जाते ही शक्ति भवन के अधिकारियों द्वारा एक किलोवॉट तक के घरेलू उपभोक्ताओं की छँटनी का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। अधिकारियों की मानें तो जहाँ पूरे कंपनी में कुल उपभोक्ता संख्या 60 लाख है, वहीं इनमें 42 लाख 90 हजार उपभोक्ता एक किलोवॉट तक के दायरे में आते हैं जो योजना में शामिल हो सकते हैं। 
डिस्कनेक्शन में लग सकती है रोक
बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जिस तेजी से विद्युत कनेक्शन काटे जा रहे हैं अब उस कार्रवाई में भी रोक लगने के आसार बन गए हैं, हालाँकि फील्ड अधिकारी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। 

Created On :   29 Aug 2020 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story