छगन भुजबल को मामले से आरोपमुक्त करने के फैसले को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

Decision to discharge Chhagan Bhujbal from case was challenged in the High Court
छगन भुजबल को मामले से आरोपमुक्त करने के फैसले को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती
महाराष्ट्र सदन घोटाला छगन भुजबल को मामले से आरोपमुक्त करने के फैसले को हाईकोर्ट में दी गई चुनौती

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र सदन घोटाले के मामले से राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल को आरोपमुक्त किए जाने के फैसले के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने बांबे हाईकोर्ट में अपील की है। पिछले साल मुंबई की विशेष अदालत ने इस मामले से भुजबल को आरोपमुक्त कर दिया था। विशेष अदालत ने अपने फैसले में स्पष्ट किया था कि उसे इस मामले में भुजबल के खिलाफ भ्रष्टाचार व अनियमितता के आरोपों को लेकर सबूत नजर नहीं आ रहे है। विशेष अदालत के इस फैसले को अब दमानिया ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।  आवेदन में दमानिया ने मांग की है कि  भुजबल को इस प्रकरण से आरोपमुक्त करने के विशेष अदालत के फैसले को रद्द कर दिया जाए। और शीघ्रता से कोर्ट को इस मामले के मुकदमे की सुनवाई को पूरा करने का निर्देश दिया जाए। अगस्त 2021 में विशेष अदालत ने इस मामले में भुजबल को आरोप मुक्त किया था। 

गौरतलब है कि महाराष्ट्र सदन घोटाला उस समय प्रकाश में आया था जब भुजबल राज्य के उपमुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री थे।भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने इस मामले की जांच की थी। सामाजिक कार्यकर्ता दमानिया ने अपने अपील स्वरुप आवेदन में कहा है कि चूंकि राज्य सरकार इस मामले में कोई कदम उठाने में विफल रही है इसलिए उन्हें मजबूरन हाईकोर्ट में अपील करनी पड़ी है। आवेदन में दमानिया ने कहा है कि यह भ्रष्टाचार का बड़ा मामला है। हाईकोर्ट ने भी अतीत में इस मामले को लेकर चिंता व्यक्त की थी। और जांच के लिए विशेष जांच दल का गठन किया था। आवेदन में दमानिया ने दावा किया है कि भुजबल जब सार्वजनिक निर्माण कार्य मंत्री थे तो उन्होंने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर अपने पद का दुरुपयोग किया। जिससे सरकारी खजाने को बड़ी चपत लगी थी। महाराष्ट्र सदन के लिए निजी बिल्डर को नियुक्त किया गया था। इसके एवज में भुजबल के परिवार के लोगों को उपकृत किया गया था।  साल 2015 में इस मामले को लेकर भुजबल व 16 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। 

 

Created On :   13 Jan 2022 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story