अगले सप्ताह होगा स्कूल - कॉलेज खोलने पर फैसला

Decision will be next week on opening school-college
अगले सप्ताह होगा स्कूल - कॉलेज खोलने पर फैसला
स्वास्थ्य मंत्री बोले अगले सप्ताह होगा स्कूल - कॉलेज खोलने पर फैसला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि स्कूलों और कॉलेजों को शुरू करने के फैसला चार से पांच दिन के बाद में लिया जाएगा। गुरुवार को पुणे में टोपे ने कहा कि स्कूल और कॉलेजों को खोलने को लेकर स्कूली शिक्षा विभाग और उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग को फैसला लेने का अधिकार दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मैंने राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड और प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत से बात की है। दोनों मंत्रियों का भी मानना है कि स्कूल और कॉलेजों को शुरू करने के लिए कोविड टास्क फोर्स की सलाह महत्वपूर्ण है। टोपे ने कहा कि सामंत ने विश्वविद्यालय के कुलपतियों और उच्च शिक्षा निदेशक की समिति बनाई है। यह समिति जिलेवार कोरोना की स्थिति को लेकर चार से पांच दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। इसके बाद कॉलेजों को शुरू करने के बारे में फैसला लिया जाएगा। 

टोपे ने कहा कि कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ रहे हैं। इसलिए हम कोरोना की स्थिति को लेकर थोड़ा इंतजार कर रहे हैं। मंदिरों को शुरू करने के बारे में मुख्यमंत्री उद्धव ठकारे अंतिम फैसला लेंगे। टोपे ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कोरोना का टीका उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इसलिए कई जिलों में टीककारण की गति धीमी नजर आ रही है। 

 

Created On :   19 Aug 2021 8:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story