अहमदनगर के स्कूल में 80 छात्र हुए कोरोना संक्रमित

Decision will be taken in two days on increasing the restrictions
अहमदनगर के स्कूल में 80 छात्र हुए कोरोना संक्रमित
पाबंदियां बढ़ाने पर दो दिनों में होगा फैसला अहमदनगर के स्कूल में 80 छात्र हुए कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना के बढ़ते मामले के बीच प्रदेश में दोबारा पाबंदियां बढ़ाई जाएंगी। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इस बारे में स्पष्ट संकेत दिए हैं। गुरुवार को टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना से संक्रमण दर और सक्रिय मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए थोड़ी पाबंदियां बढ़ाने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री अगले दो दिनों में कोविड टास्ट फोर्स के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद पाबंदियों को बढ़ाने के बारे में उचित फैसला लिया जाएगा। 

टोपे ने कहा कि विवाह समारोह, पार्टियों और बड़े कार्यक्रमों में भीड़ के जुटान पर नियंत्रण लाना होगा। दिल्ली में अब पहले की तरह पाबंदियां लागू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि अहमदनगर के एक स्कूल में 80 विद्यार्थी संक्रमित पाए गए हैं। मुख्यमंत्री की मौजूदगी में होने वाली बैठक में इस बारे में चर्चा होगी। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के मरीजों के लिए प्रति दिन 700 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत पड़ने पर लॉकडाउन लागू करने का निर्णय छह महीने पहले लिया गया है। लेकिन फिलहाल ऑक्सीजन की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ रही है। लेकिन कोरोना संक्रमण के दोगुना होने की दर तेज गति से बढ़ रहा है। इसलिए सावधानी बरतनी की जरूरत है। टोपे ने कहा कि राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हजार पहुंच सकती है। पिछले एक सप्ताह में कोरोना के मरीजों की संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है। 

ओमिक्रॉन के 167 मरीजों में से 91 हुए स्वस्थ्य 

कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के 167 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इसमें से 91 मरीज ठीक हो चुके हैं। ओमिक्रॉन से एक भी मौत नहीं हुई है। टोपे ने कहा कि मुंबई में हर दिन लगभग 51 हजार कोविड टेस्ट हो रहे हैं। मुंबई में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई है। यह स्थिति मुंबई के लिए चिंताजनक है। यदि हम स्थिति को हल्के में लेंगे तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है।

धीमी हुई टीकाकरण की गति

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने बताया कि कोरोना रोधी टीका पहले हर दिन 8 लाख लोगों को लगाया जा रहा था लेकिन अब 5 लाख लोगों को लगाया जा रहा है। टीकाकरण में महाराष्ट्र देश की औसत दर के मुकाबले थोड़ा कम है। इसलिए हर जिले में विधायकों को साथ लेकर धार्मिक संगठन और एनजीओ की मदद से टीके के बारे में गलतफहमी दूर की जाएगी। टोपे ने कहा कि 13 करोड़ 21 लाख 90 हजार टीके लगाए जा चुके हैं। कोरोना टीके का पहला डोज 8 करोड़ लोगों को लगाया जा चुका है। 1 करोड़ लोगों को टीके की पहली खुराक लगाई जानी बाकी है। जबकि कोरोना टीके का दोनों डोज लगभग 5 करोड़ 50 लाख लोगों को लग चुका है। 

शिक्षा संस्थानों में लगाया जाएगा टीका

टोपे ने कहा कि राज्य में 15 से 18 साल आयु वर्ग वाले विद्यार्थियों को 3 जनवरी से कोवैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। विद्यार्थियों को शिक्षा संस्थानों में जाकर टीका लगाने के विकल्प पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मियों, फ्रंड लाइन वर्कर, 60 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों और कोमोरबिड के टीकाकरण केंद्र सरकार के प्रोटोकॉल का इंतजार है। 

 

Created On :   29 Dec 2021 8:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story