बक्सवाहा में मिली पाषाण युग की रॉक पेंटिंग को पुरातात्विक संपदा घोषित करो

Declare stone age rock painting found in Buxwaha as archaeological property
बक्सवाहा में मिली पाषाण युग की रॉक पेंटिंग को पुरातात्विक संपदा घोषित करो
बक्सवाहा में मिली पाषाण युग की रॉक पेंटिंग को पुरातात्विक संपदा घोषित करो

 


डिजिटल डेस्क जबलपुर। मप्र हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर बक्सवाहा के जंगल में मिली 25 हजार वर्ष पुरानी पाषाण युग की रॉक पेंटिंग को पुरातात्विक संपदा घोषित करने की माँग की गई है। याचिका में पुरातत्व विभाग की जाँच पूरी होने तक बक्सवाहा के जंगल में हीरा खनन पर रोक लगाने की भी माँग की गई है। याचिका पर जल्द सुनवाई होने की संभावना है।
नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के अध्यक्ष डॉ. पीजी नाजपांडे की ओर से याचिका में कहा गया है कि बक्सवाहा के जंगल में आदित्य बिड़ला समूह की एस्सेल माइनिंग कंपनी को हीरा खदान की अनुमति दी गई है। बक्सवाहा के जंगल में 25 हजार वर्ष पुरानी रॉक पेंटिंग मिली है। रॉक पेंटिंग में पाषाण युग के मानव जीवन की जानकारी मिलती है। याचिकाकर्ता ने रॉक पेंटिंग को संरक्षित करने के संबंध में ऑर्कियोलॉजिकल विभाग को जानकारी दी लेकिन अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। अधिवक्ता सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि बक्सवाहा के जंगल में कटाई को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल में याचिका दायर की गई है। एनजीटी के अंतर्गत पुरातात्विक संपदा का मामला नहीं आता है। इसको देखते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

Created On :   8 July 2021 11:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story