- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीकाकरण के प्रति लोगों में घटा...
टीकाकरण के प्रति लोगों में घटा उत्साह -23 केंद्रों पर 1635 लोगों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जिले में चल रहे कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर लोगों का उत्साह अब कम नजर आ रहा है। कुछ केंद्रों को छोड़ दें तो बाकी जगह कम संख्या में हितग्राही टीका लगवाने पहुँच रहे हैं। शुक्रवार को जिले में 23 केंद्रों पर टीका लगाने के लिए सेशन रखे गए, जहाँ 1900 हितग्राहियों को टीका लगाने का टारगेट रखा गया, लेकिन 1635 ने ही कोरोना का टीका लगवाया। इनमें से सबसे ज्यादा दूसरा डोज लगवाने वाले हितग्राही रहे। 60 और इससे अधिक उम्र के 721, 45 से 59 वर्ष तक की उम्र के 404 व्यक्तियों ने दूसरा डोज लगवाया, जबकि पहला डोज लगवाने वाले व्यक्तियों की संख्या 400 से थोड़ा ही ज्यादा रही। शुक्रवार को अन्य टीकाकरण कार्यक्रमों के चलते कम केंद्र रखे गए थे, आज शनिवार को एक बार फिर ज्यादा केंद्रों पर टीके लगाए जाएँगे।
Created On :   24 April 2021 5:32 PM IST