खाद्य अधिकारियों का काटो 1 माह का वेतन, तहसीलदारों को दो नोटिस

Deduct 1 month salary of food officers, two notices to Tehsildars
खाद्य अधिकारियों का काटो 1 माह का वेतन, तहसीलदारों को दो नोटिस
खाद्य अधिकारियों का काटो 1 माह का वेतन, तहसीलदारों को दो नोटिस

सीएम हेल्पलाइन में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
लंबे समय से कोरोना के कारण अधिकारियों की सुस्त पड़ी कार्यप्रणाली में कसावट लाने के लिये कलेक्टर ने सोमवार को टीएल बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लगातार की जा रही लापरवाही पर नाराजगी प्रकट करते हुए खाद्य विभाग के सभी अधिकारियों का एक माह का वेतन काटने के निर्देश दिये। वहीं जो अधिकारी काम नहीं कर रहे हैं उनका वेतन भी काटने की बात कही। इसके साथ ही राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का निराकरण न करने पर संबंधित तहसीलदारों को भी नोटिस जारी करने की बात कही। इसके अलावा मेडिकल विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार के द्वारा लगातार लापरवाही बरतने पर शासन को पत्र लिखने कहा गया है। 
कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लंबे समय बाद हुई समीक्षा बैठक में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा कि सीएम हेल्प लाइन में जिन विभागों के प्रकरण लंबित हैं उनका निराकरण प्राथमिकता से करें और सभी अधिकारी यह कोशिश करें कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण एल वन स्तर पर ही निराकृत हो जायें। उन्होंने कहा कि कोविड काल में जिन शासकीय सेवकों की मृत्यु हुई है उनके निकटतम परिजन को शीघ्र अनुकंपा नियुक्ति देने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। उन्होंने  अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी पात्र व्यक्तियों को जनकल्याणकारी तथा हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ दिलाया जाये। कलेक्टर ने कहा कि पिकनिक स्पॉट में भीड़ न रहे, मास्क लगवाने का कार्य सख्ती से करें। अधिकारियों से कहा कि वे रेडक्रॉस में लोगों से ज्यादा से ज्यादा दान करायें। बैठक के पूर्व वरिष्ठ अधीक्षक डाक विभाग द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में प्रेजेंटेशन दिया गया। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेश बाथम सहित संबंधित विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। 
 

Created On :   13 July 2021 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story