दीनदयाल चौक से अहिंसा चौराहा मार्ग बेहाल, स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है काम

Deendayal chowk to non-violence intersection road is in disarray, work is being done under smart city project
दीनदयाल चौक से अहिंसा चौराहा मार्ग बेहाल, स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है काम
फुटपाथ के लिए लग रहे लैंडमार्क के पास ही तन गए कब्जे दीनदयाल चौक से अहिंसा चौराहा मार्ग बेहाल, स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है काम

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर को स्मार्टसिटी बनाने के लिए चल रहे निर्माण कार्यों में अवैध कब्जे इन दिनों बाधा बने हुए हैं। ऐसा ही कुछ विजय नगर क्षेत्र में भी होता दिख रहा है। जहाँ दीनदयाल चौक से  अहिंसा चौराहा  मार्ग पर फुटपाथ बनाने के लिए लैण्डमार्क तो  लगाए जा रहे हैं लेकिन इसी फुटपाथ पर अतिक्रमण भी लगातार हो रहे हैं और सबकुछ देखने के बावजूद संबंिधत अधिकारी खामोशी साधे बैठे हैं।   
स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत कार्य 
जानकारों की मानें तो दीनदयाल चौक से अहिंसा चौराहा तक स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के तहत नारंगी रंग के लैण्डमार्क लगाए जा रहे हैं। इनके लगने से मुख्य सड़क के किनारे स्थित सब रोड पर व्यवस्थित फुटपाथ बनाने की योजना है ताकि आम नागरिक पैदल यहाँ से आवागमन कर सकें। इसके लिए कुछ दिनों पहले सड़क निर्माण भी किया गया है और अब लैण्डमार्क लगाए जा रहे हैं। 
झुग्गी झोपड़ी से लेकर गुमटियाँ तक काबिज
लैण्डमार्क लगाए जाने के इस कार्य के बीच ही आसपास के लोगों द्वारा जहाँ इस सब रोड पर झुग्गी झोपड़ी तान ली गयी हैं तो वहीं चाय, पान, समोसे, गमले, मास्क एवं टोपी तथा चश्मों की दुकानें भी लगा ली गयी हैं। इस स्थिति में यह संदेह उत्पन्न होने लगा है कि यदि यहाँ फुटपाथ बन भी गया तो उसका कोई विशेष लाभ क्षेत्रीय लोगों को मिल ही नहीं पाएगा। क्योंकि जिस सब रोड पर उन्हें पैदल चलना है वहाँ तो कई तरह के अतिक्रमण  काबिज हैं। क्षेत्रीय वरिष्ठ जनों का आरोप है िक इस बारे में उन्होंने अनेक बार संबंिधत अधिकारियों से भी शिकायतें कीं लेकिन कोई कार्रवाई इस दिशा में नहीं की जा रही है।
 

Created On :   30 Sept 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story