- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सिवनी
- /
- दीनदयाल रसोई शुरू, 10 रूपए में...
दीनदयाल रसोई शुरू, 10 रूपए में मिलेगा खाना
डिजिटल डेस्क सिवनी । जिला मुख्यालय में शुक्रवार से पंडित दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना प्रारंभ हो गई। इस योजना के द्वितीय चरण के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के मिंटो हॉल से 100 दीनदयाल रसोई केन्द्रों का लोकार्पण किया। सिवनी में नगर पालिका कार्यालय के बगल में स्थित मानस भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक दिनेश राय, विशेष अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के लाइव संबोधन को सभी के द्वारा देखा व सुना गया। बताया गया कि शहर में दीनदयाल रसोई की सुविधा फिलहाल मानस भवन में ही उपलब्ध रहेगी। दलसागर तालाब के सामने निर्माणाधीन भवन पूर्ण होने के बाद दीनदयाल रसोई का संचालन वहां प्रारंभ हो जाएगा। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधि, आमजन, नगर पालिका के हेल्थ ऑफिसर केके रजक, उपयंत्री संतोष तिवारी, राजस्व निरीक्षक गजेन्द्र पाण्डे, उपयंत्री वंदना मरकाम, मस्तराम परते, कार्यालय अधीक्षक सतीश कुल्हाड़े आदि मौजूद रहे
Created On :   27 Feb 2021 5:36 PM IST