उद्धव का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगी दीपाली सैयद, रश्मी ठाकरे को लेकर की टिप्पणी 

Deepali Syed will join Shinde faction leaving Uddhavs side, remarks about Rashmi Thackeray
उद्धव का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगी दीपाली सैयद, रश्मी ठाकरे को लेकर की टिप्पणी 
बताया कर्तव्य उद्धव का साथ छोड़ शिंदे गुट में शामिल होंगी दीपाली सैयद, रश्मी ठाकरे को लेकर की टिप्पणी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अभिनेत्री तथा शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की नेता दीपाली सैयद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली बाबासाहेबांची शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल होंगी। बुधवार को दीपाली ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैं शनिवार तक मुख्यमंत्री के दल में शामिल हो जाऊंगी। दीपाली ने कहा कि शिवसेना में दो गुट हो गए हैं। शिंदे ही मुझे शिवसेना में लाए थे। इसलिए उनके साथ खड़ा रहना मेरा कर्तव्य है। इस बीच दीपाली ने शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे की पत्नी रश्मी ठाकरे के खिलाफ तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मुंबई मनपा के खोके मातोश्री में आना बंद हो गया है। इसका रश्मी को काफी दुख है। दीपाली ने कहा कि शिवसेना उपनेता तथा विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोर्हे और शिवसेना उपनेता सुषमा अंधारे चिल्लर हैं। असली सूत्रधार रश्मी हैं। दीपाली ने कहा कि शिवसेना सांसद संजय राऊत ने जो पाप किए थे उसकी सजा उन्हें मिली है। पार्टी को मुंह से कैसे तोड़ा जा सकता है? इसका सबसे बेहतर उदाहरण राऊत हैं। उल्लेखनीय है कि दीपाली ने शिवसेना के टिकट पर साल 2019 में ठाणे की मुंब्रा-कलवा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें 33 हजार 644 वोट मिले थे। दीपाली को राकांपा के वर्तमान विधायक जितेंद्र आव्हाड से हार का सामना करना पड़ा था। 

 

Created On :   9 Nov 2022 9:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story