हिरण ने इंजीनियर को टक्कर मारी, सिर में गंभीर चोट -हिरण वाहन से आ टकराया

Deer hit engineer, severe head injury - hit vehicle
हिरण ने इंजीनियर को टक्कर मारी, सिर में गंभीर चोट -हिरण वाहन से आ टकराया
हिरण ने इंजीनियर को टक्कर मारी, सिर में गंभीर चोट -हिरण वाहन से आ टकराया

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  दफ्तर से लौटते वक्त बिजली िवभाग के इंजीनियर से हिरण टकरा गया। गाडरवारा के समीप बाइक बहकी और इंजीनियर वाहन से गिर पड़े। बिजली कर्मी को हादसे में सिर में गंभीर चोट आई है। घायल को जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 
हिरण वाहन से आ टकराया
  जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर क्षेत्र में बोहानी, सिहोरा में ड्यूटी करने के बाद जूनियर इंजीनियर अनूप दत्ता शाम तकरीबन 6:30 बजे अपनी बाइक से घर के लिए निकले। कुछ किमी चलने के बाद सड़क पर अचानक हिरण आ गया और वाहन से आ टकराया। अनियंत्रित होने से वाहन सड़क पर फिसला और इंजीनियर जमीन पर घिसट गए। उनके सिर, नाक, कान में गंभीर चोटें आई हैं। घटना की खबर लगने के साथ ही सहकर्मी मौके पर पहुँचे। बिजली कर्मी को प्राथमिक उपचार देने के बाद जबलपुर के लिए रेफर किया गया है। इधर निजी अस्पताल में भर्ती इंजीनियर का परीक्षण करने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें गंभीर आंतरिक चोटें आने की बात कही है। मप्र विद्युत मंडल तकनीकी कर्मचारी संघ के हरेंद्र शर्मा, एसके मौर्या, रमेश रजक, एएन लोखण्डे, जेके कोष्टा, मोहन दुबे ने पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी प्रबंधन से बिजली कर्मी के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने की माँग की है। 
 

Created On :   8 Dec 2019 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story