- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- हिरन-निवार नदी के पुलों को 100 साल...
हिरन-निवार नदी के पुलों को 100 साल के लिए किया तैयार, दूसरी साइड का काम होगा

जबलपुर-कटनी रेल मार्ग पर फिर मेगा ब्लॉक लेगा रेलवे
डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर रेल मंडल के अंतर्गत जबलपुर-कटनी रेल लाइन स्थित हिरन और निवार नदी के पुराने पुलों को नए रूप में तैयार करने के लिए रेलवे एक बार फिर अगले सप्ताह मेगा ब्लॉक लेने की तैयारी कर रहा है। रेल मंडल के ब्रिज विभाग ने 26 दिसम्बर को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक 6 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर दोनों पुलों के एक साइड के 70 साल पुराने लोहे के गार्डर्स को बदलने का काम पूरा कर लिया है, जिसमें लोहे के 90 किलो वजनी गार्डर्स को बदल दिया गया है। अब दूसरे साइड के गार्डर्स को बदला जाना है। इस काम के पूरा होने के बाद आने वाले 100 साल के लिए दोनों पुल रेल यातायात का दबाव सहने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाएँगे, जिसमें तकनीकी काम के साथ मेगा ब्लॉक की वजह से इस रूट की ट्रेनों को रद््द करने, रोकने या फिर परिवर्तित मार्ग से चलाने पर चर्चा की जा रही है। गत शनिवार के मेगा ब्लॉक में 7 ट्रेनें जबलपुर नहीं आ पाई थीं, कुछ ट्रेनों को करीब 6 घंटे तक कटनी में रोका गया था और कई गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।
Created On :   28 Dec 2020 2:41 PM IST