स्टेशन पर हिरण-बारहसिंघा सुनाएँगे पर्यावरण की कहानी - बनाई अनूठी रोटरी

Deer-reindeer will tell the story of environment at the station - unique rotary created
स्टेशन पर हिरण-बारहसिंघा सुनाएँगे पर्यावरण की कहानी - बनाई अनूठी रोटरी
स्टेशन पर हिरण-बारहसिंघा सुनाएँगे पर्यावरण की कहानी - बनाई अनूठी रोटरी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । आने वाले दिनों में मुख्य रेलवे स्टेशन का लुक कुछ हटकर दिखेगा। यहां यात्रियों को हरियाली से भरे जंगल के बीच प्राकृतिक परिवेश में विचरण करते हुए हिरण, बारहसिंघा और नील गाय सजीव दिखाई देंगे। डिस्प्ले में ये उछल-कूद करते भी दिखाई देंगे। दरअसल स्टेशन री-डेवलपमेंट प्लान के तहत रेलवे द्वारा लेटफॉर्म नं. 6 के बाहर एक अनूठी विकसित की जा रही है। पर्यटन को बढ़ावा देने की दृष्टि से रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग इस पर कार्य कर रहा है। रोटरी में यह भी दिखाई देगा कि जबलपुर के आसपास के पर्यटन स्थल कितने सुंदर और सुरक्षित हैं। यह यात्रियों को कुछ अलग अनुभव कराएगा। 
काँच की गोलाकार रोटरी होगी वन्यजीवों का दर्पण -  रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार करीब 23 करोड़ रुपए की लागत से जबलपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है, जिसमें स्टेशन को सुंदर और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने के साथ पर्यावरण और पर्यटन की थीम पर भी काम किया जा रहा है। इस थीम में जहाँ एक ओर स्टेशन परिसर में फूलों वाले पौधे लगाकर प्राकृतिक सौंदर्य बढ़ाने का काम जारी है, वहीं दूसरी ओर वन्यजीवों के महत्व को दर्शाने के लिए रोटरी बनाई गई है, काँच की यह गोलाकार रोटरी वन्यजीवों खासतौर पर हिरण, बारहसिंघा, नील गाय का दर्पण होगी। रोटरी में सजीव से लगने वाले वन्यजीवों के स्टैच्यू लगाए जाएँगे, साथ ही पर्यावरण परिवेश को सुरक्षित और संरक्षित रखने का संदेश दिया जाएगा। 
 

Created On :   12 Feb 2021 2:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story