डिफाल्टर उपभोक्ताओं व बिजली चोरी में एफआईआर कराने पर होगी चर्चा

Default consumers and electricity theft will be discussed
डिफाल्टर उपभोक्ताओं व बिजली चोरी में एफआईआर कराने पर होगी चर्चा
डिफाल्टर उपभोक्ताओं व बिजली चोरी में एफआईआर कराने पर होगी चर्चा

बिजली कंपनी के अधिकारियों की राजधानी में आज लगेगी क्लास, सख्त फैसलों के आसार
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों की सोमवार को ऊर्जा विभाग में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे बिजली अधिकारियों से चर्चा करेंगे। बैठक के एजेंडा में राजस्व वसूली के साथ ही डिफाल्टर उपभोक्ताओं व बिजली चोरी करने वालों के विरुद्ध एफआईआर कराने संबंधी मामला शामिल किया गया है जिसमें अधिकारियों से राय-शुमारी के बाद अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय बाद बिजली अधिकारियों की बैठक राजधानी में आयोजित हो रही है। इससे पूर्व पीएस श्री दुबे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ही अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। सोमवार को आयोजित बैठक में भाग लेने पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के एमडी व्हीकिरण गोपाल के साथ ही जबलपुर संभाग के चीफ इंजीनियर आरके स्थापक भी रवाना हो गए हैं।
इन बिंदुओं पर होगी चर्चा
* स्मार्ट मीटर को लगाने के साथ ही उसकी मॉनीटरिंग करना।
* विजिलेंस की एक्टिविटी बढ़ाने के साथ ही रिकवरी पर फोकस।
* एरिया स्टोर में उपलब्ध मटैरियल की स्थिति और उसकी उपयोगिता।
* अवैध कनेक्शनों की ड्रोन से वीडियो और फोटोग्राफी करना। 

 


 

Created On :   4 Jan 2021 2:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story