- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- जितेश अंतापुरकर को उम्मीदवार बना...
जितेश अंतापुरकर को उम्मीदवार बना सकती है कांग्रेस, 6 नामों पर चर्चा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। नांदेड जिले की देगलूर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस की तरफ से दिवंगत विधायक रावसाहब अंतापुरकर के बेटे जयेश अंतापुरकर को उम्मीदवारी मिलने की उम्मीद है। शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में हुई कांग्रेस की चयन समिति की बैठक में 6 इच्छुक उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व राज्य के पीडब्लूडी मंत्री अशोक चव्हाण ने कहा कि उम्मीदवारी को लेकर अंतिम फैसला पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा।
कांग्रेस विधायक रावसाहब अंतापुरकर के निधन से रिक्त हुई देगलूर विधानसभा सीट के लिए चुनाव आयोग ने उपचुनाव घोषित किया है। इसके लिए यहां 30 अक्टूबर को मतदान होगा। राज्य की महा विकास आघाडी के तीनों दल मिलकर यह चुनाव लड़ेंगे। चूकि यह कांग्रेस की सीटिंग सीट थी इस लिए शिवसेना व राकांपा ने यहां कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन देने का फैसला किया है।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले की अध्यक्षता में हुई बैठक में जितेश राव साहब अंतापुरकर के अलावा भीमराव मरीबा क्षीरसागर, मंगेश नारायण कदम, राजाराम चांदोबा कांबले, गंगाधर सोंडारे, गणेश कांबले के नाम पर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार प्रदेश युवक कांग्रेस के पदाधिकारी जितेश अंतापुरकर के नाम पर मुहर लग सकती है। पार्टी का मानना है कि जितेश को मैदान में उतारने से सहानुभूति का लाभ मिलेगा।
Created On :   1 Oct 2021 7:28 PM IST