- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- जिला रोजगार अधिकारी की डिग्री...
जिला रोजगार अधिकारी की डिग्री निरस्त, विवादों के बीच अब नौकरी खतरे में

डिजिटल डेस्क, सतना/रीवा। विवादों के घेरे में रहने वाले जिला रोजगार अधिकारी रोजगार सतना अमित कुमार की मुश्किल बढ़ गई हैं। जहां एक ओर उन पर लगातार कूटरचित दस्तावेज के आधार पर नौकरी करने का आरोप लगता रहा है, वहीं एक बार फिर मॉडल साइंस कॉलेज रीवा ने एपीएस के निर्देश पर उनकी अंकसूची निरस्त कर दी है। गौरतलब है कि अंकसूची निरस्त होते ही डिग्री स्वमेव निरस्त हो जाती है। ऐसे में अब जिला रोजगार अधिकारी अमित कुमार सिंह पुत्र आनंद कुमार सिंह की नौकरी संकट में आ गई है।
क्या था मामला
जानकारी के मुताबिक अमित कुमार सिंह वर्तमान में जिला रोजगार अधिकारी सतना के पद पर पदस्थ हैं। 2011 में उन पर फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी करने का आरोप लगा। हालांकि राजनैतिक संरक्षण प्राप्त होने के कारण अमित कुमार सिंह ने पूरी जांच ही ठंडे बस्ते में डलवा दी थी। हालांकि 2014 में इनके अंकसूची को लेकर सीएम से शिकायत की गई, लेकिन इस बार विभागीय अधिकारियों ने उनको बचा लिया था।
2017 में सतना जिले के प्रभारी मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए थे। जिसके बाद विभाग ने उसे अंकसूची की मूलप्रति सबमिट करने की बात कही थी। जिस पर विभाग ने मॉडल साइंस कॉलेज के प्राचार्य व एपीएस के यूनिवर्सिटी के रजिस्टार को पत्र लिखकर मूल प्रति प्रस्तुत करने की बात कही थी।
अब हुई कार्रवाई
21 मई 2018 को अमित कुमार को मजबूरन मॉडल साइंस कॉलेज में आवेदन देकर अंकसूची की द्वितीय प्रति मांगनी पड़ी। जिसके बाद जांच में पाया गया कि उक्त अंकसूची अनुक्रमांक, नामांकन नंबर सही नहीं है। जिसके बाद मॉडल साइंस कॉलेज के प्राचार्य आरपी मिश्रा ने अंकसूची निरस्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
इनका कहना है
उनकी अंकसूची अनुक्रमांक के अनुसार गलत पाई गई। लिहाजा उनकी अंकसूची निरस्त कर दी गई। जिनकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालयों को भेजी जा चुकी है।
आरपी मिश्रा, प्राचार्य मॉडल साइंस कॉलेज, रीवा
Created On :   21 July 2018 1:40 PM IST