- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Delhi: Lawyers protest the police on the clash of Tis Hazari Court
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली: रोहिणी कोर्ट के बाहर वकीलों का प्रदर्शन, अब अलवर में भी भिड़े दोनों पक्ष

हाईलाइट
- खाकी वर्दी के विरोध प्रदर्शन के बाद अब काले कोट का प्रदर्शन
- वकीलों ने लोगों को कोर्ट के अंदर जाने से रोका
- राजस्थान के अलवर कोर्ट में एक जवान को वकीलों ने पीटा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के बाहर खाकी वर्दी और काले कोट के बीच हुई भिड़ंत का मामला बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस द्वारा वकीलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के बाद अब वकील भी रोहिणी कोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे हें। आज (बुधवार) सुबह वकीलों ने लोगों को कोर्ट के अंदर जाने से रोक दिया। साथ ही इंसाफ की मांग करते हुए वह जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा वकीलों का साकेत कोर्ट में भी प्रदर्शन जारी है, यहां उन्होंने कोर्ट के सभी दरवाजे बंद कर रखे हैं। बार काउंसिल ऑफ दिल्ली के मना करने के बाद भी वकीलों ने हड़ताल बंद नहीं की है।
Delhi: Lawyers strike enters third day in protest against the clash between police & lawyers at Tis Hazari Court on November 2. (Visuals from Saket Court) pic.twitter.com/wVULOeFsiF
— ANI (@ANI) November 6, 2019
लाठीचार्ज करने वालों के खिलाफ लड़ाई
दिल्ली के रोहिणी कोर्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों में से एक वकील ने बताया कि हमारी लड़ाई सिर्फ उन पुलिसकर्मियों के खिलाफ है जिन्होंने हम पर फायरिंग और लाठीचार्ज किया। वकील ने बताया कि हम तब तक विरोध प्रदर्शन करेंगे जब तक फायरिंग और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है।
Delhi: Lawyers strike enters third day in protest over the clash between police & lawyers at Tis Hazari Court on November 2. A lawyer at Rohini Court says,"our fight is against only those policemen who fired at us& lathicharged us that day.We will protest till they are arrested. pic.twitter.com/SUPTyo4pig
— ANI (@ANI) November 6, 2019
कोर्ट की बिल्डिंग से कूदने की धमकी
विरोध प्रदर्शन के दौरान एक वकील रोहिणी कोर्ट की बिल्डिंग पर चढ़ गया। साथ ही वह बिल्डिंग से कूद कर आत्महत्या करने की भी धमकी देने लगा। वहीं आशीष चौधरी नाम के एक वकील ने तो आत्मदाह करने का भी प्रयास किया। उसने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की। इस पर कोर्ट उन्होंने बताया कि ऐसा उन्होंने आत्मसम्मान के लिए किया।
क्या है मामला ?
दरअसल 2 नवंबर को तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए थे। मसला सिर्फ इतना था कि एक वकील को पुलिस जवानों ने कोर्ट के एक लॉकअप में जाने से रोक दिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ती ही चली गई और मामला यहां तक पहुंच गया कि पुलिस को फायरिंग तक करनी पड़ी। इसके जवाब में वकीलों ने भी पुलिस जीप सहित कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया और जमकर तोड़फोड़ भी की।
अलवर कोर्ट में दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत
उधर, राजस्थान के अलवर कोर्ट में भी आज पुलिस और वकील आपस में भिड़ गए। यहां वकीलों ने हरियाणा पुलिस के एक जवान की जमकर पिटाई की।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिसvsवकील: आज हाईकोर्ट में समीक्षा याचिका दायर करेगी दिल्ली पुलिस
दैनिक भास्कर हिंदी: पुलिस vs वकील: 11 घंटे बाद दिल्ली पुलिस का धरना खत्म, सभी मांगे मानी गईं
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी का ऑडियो: भाई वो तीन चार सौ थे.. जेंट्स वकीलों ने मैडम का कंधा खींचा...
दैनिक भास्कर हिंदी: तीस हजारी झड़प : वकीलों का कामकाज ठप करने का एलान, पुलिस मौन!
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली : तीस हजारी कोर्ट में वकील-पुलिस में मारपीट, 1 वकील को गोली लगी