सपा विधायक आजमी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

Delhi Womens Commission chairperson recorded statement against SP MLA Azmi in court
सपा विधायक आजमी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान
महिलाओं पर आपत्तिजनक बयान सपा विधायक आजमी के खिलाफ दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने कोर्ट में दर्ज कराया बयान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। समाजवादी पार्टी के नेता व विधायक अबु आसिम आजमी द्वारा साल 2017 में महिलाओं को लेकर की गई द्ववेषपूर्ण टिप्पणी को लेकर बुधवार को दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मुंबई की मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने अपना बयान दर्ज कराया। मजिस्ट्रेट आरजी बागडे ने मालीवाल का बयान दर्ज करने के बाद मामले की सुनवाई 18 जून तक के लिए स्थगित कर दी। अगली सुनवाई के दौरान आजमी के वकील मामले से जुड़े गवाह से जिरह करेंगे। मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने कहा कि आजमी ने जिस तरह का बयान दिया है वह गलत सोच को दर्शाता है और महिला को वस्तु समझने की प्रवृत्ति को व्यक्त करता हैं। दरअसल आजमी ने बेगलूरु में छेड़छाड की एक घटना के बाद बयान दिया था। जिसमें उन्होंने महिलाओं कहा था कि महिलाएं नग्नता को फैशन कहती है इसलिए ऐसी घटनाए(छेड़छाड) होगी ही। लड़कियों के घरवालों को सावधानी बरती चाहिए। क्योंकि सुरक्षा पहले घर से शुरु होती है। आजिमी के इस बयान के बाद मालीवाल ने दिल्ली में जीरों एफआईआर दर्ज कराई थी।जिसे बाद में आगे की जांच के लिए कुलाबा पुलिस स्टेशन भेज दिया गया था। पुलिस इस मामले को लेकर कोर्ट में आरोपपत्र भी दायर कर चुकी है। 
 

Created On :   25 May 2022 8:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story