- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ई-कामर्स कंपनियों का सामान लेकर...
ई-कामर्स कंपनियों का सामान लेकर फरार हो जाता था डिलीवरी ब्वॉय, ऐसे हासिल करता था नौकरी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। फर्जी आधारकार्ड और पैनकार्ड बनाकर अमेजान और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों में नौकरी करने और ग्राहकों तक पहुंचाने के नाम पर सामान लेकर फरार हो जाने वाले एक आरोपी को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने दूसरे लोगों को भी इसी तरह फर्जी नाम और पहचानपत्र के सहारे चूना लगाने की बात स्वीकार की है। गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी का नाम सुनील मंडराई है लेकिन उसने रौनक कुमार झा के नाम से नकली आधारकार्ड और पैनकार्ड बना रखा था। आरोपी के खिलाफ अमेजान कंपनी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार झा 21 अगस्त को 1 लाख 55 हजार 676 रुपए का सामान लेकर ग्राहकों को डिलिवरी देने निकला था। लेकिन सामान ग्राहकों तक नहीं पहुंचा। कंपनी और ग्राहकों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उसका फोन लगातार बंद मिला। इसके बाद कंपनी ने कासारवडवली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी थी इसी दौरान वह पातलीपाडा से हीरानंदानी की ओर जाने वाले एक मार्ग पर पुलिस ने एक एक्टिवा देखी जिस पर नंबर तक नहीं था। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रौनक झा बताया।
पुलिस ने एक्टिवा को लेकर सवाल पूछना शुरू किया तो आरोपी इधर उधर के जवाब देने लगा। पुलिस का शक बढ़ा तो आरोपी से कड़ाई से पूछताछ की गई जिसके बाद उसने मुंब्रा के एक शख्स से ठगी के जरिए एक्टिवा हासिल करने की जानकारी दी। यही नहीं उसने अमेजान और फ्लिपकार्ट कंपनियों में नकली पहचान पत्र के आधार पर नौकरी करने और फिर डिलिवरी के लिए मिला सामान लेकर गायब हो जाने की बात भी स्वीकार की। सीनियर इंस्पेक्टर किशोर खैरनार ने बताया कि आरोपी से ऑनलाइन कंपनियों से ठगा गया काफी समान बरामद किया गया है।
Created On :   27 Aug 2020 7:37 PM IST