- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ट्रेन के टॉयलेट में महिला यात्री की...
ट्रेन के टॉयलेट में महिला यात्री की डिलीवरी कराई - डॉक्टर ने बचाई दोनों की जान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । हाँ... कंट्रोल ऑफिस से बोल रहे हैं। ट्रेन नं. 12167 मुंबई एलटीटी मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस के एस-2 कोच में एक महिला यात्री को प्रसव पीड़ा हो रही है। जल्दी किसी महिला चिकित्सक को स्टेशन पर भेजिए, थोड़ी देर में ट्रेन जबलपुर स्टेशन पहुँचने वाली है। दोपहर के समय आए कॉल को रिसीव करने वाले स्टाफ ने तुरंत स्टेशन प्रबंधक को जानकारी दी और वह एक महिला चिकित्सक को लेकर ट्रेन में पहुँचे, फिर महिला को टॉयलेट ले गए, जहाँ किलकारी गूँजी, तो पता चला कि बेटा हुआ है। यह खुशखबरी बनकर वहाँ मौजूद लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। मामला मंगलवार का है। मुंबई एलटीटी मंडुआडीह सुपरफास्ट एक्सप्रेस में यात्रा कर रही यात्री रुबीना, पति मो. शकील मुंबई से वाराणसी जा रही थी। इटारसी से आगे निकलने के बाद अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी और तबीयत बिगडऩे लगी। थोड़ी देर के बाद जब हालत बिगडऩे लगी, तब शकील ने टीटीई को इसकी जानकारी दी, तब टीटीई अनिल पटेल ने जबलपुर स्टेशन के कंट्रोल रूम में फोन कर मदद माँगी, जहाँ भगवान बनकर महिला चिकित्सक मौके पर पहुँची और महिला यात्री को डिलीवरी कराई, जिसकी वजह से उन्हें खानदान के चश्म-ओ-चिराग का मुँह देखना नसीब हुआ।
Created On :   5 Feb 2020 2:19 PM IST