डेल्टा प्लस वैरिएंट: स्वास्थ्य अमला अलर्ट, अब बाद में भेजे गए नमूनों पर नजर

Delta Plus variant: Health staff alert, now monitoring samples sent later
डेल्टा प्लस वैरिएंट: स्वास्थ्य अमला अलर्ट, अब बाद में भेजे गए नमूनों पर नजर
15 दिन में भेजे जाने हैं 6 सैम्पल डेल्टा प्लस वैरिएंट: स्वास्थ्य अमला अलर्ट, अब बाद में भेजे गए नमूनों पर नजर


डिजिटल डेस्क जबलपुर।जिले में कोरोना का डेल्टा प्लस वैरिएंट सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य अमले की नजर अब बाद में भेजे गए नमूनों पर है। 17 जुलाई को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट दो दिन पहले ही सामने आई थी, जिसमें सभी 6 सैम्पल में डेल्टा प्लस वैरिएंट मिला था। इसके बाद 29 जुलाई और फिर 16 अगस्त के आस-पास 6-6 नमूनों की तीसरी खेप भेजी गई। अगर इन नमूनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता बढऩा स्वाभाविक है। फिलहाल जाँच रिपोर्ट का इंतजार है। पहले 29 जुलाई को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट और फिर 16 अगस्त को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट आएगी। बुधवार को आई रिपोर्ट के बाद स्वास्थ्य विभाग ने कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं कराई है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मरीज डेढ़ माह पहले संक्रमित हुए थे और फिर सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए स्वस्थ भी हो चुके हैं। जीनोम सीक्वेंसिंग कराने का उद्देश्य यही था कि वैरिएंट की जाँच कर जल्द से जल्द बचाव के उपाए किए जा सकें लेकिन रिपोट्र्स आने में देरी से उद्देश्य की पूर्ति होते नहीं दिख रही। इस बीच इस हफ्ते 6 और सैम्पल जाँच के लिए भेजे जा सकते हैं। सरकार के निर्देशानुसार हर 15 दिन में 6 सैम्पल भेजे जाने हैं।

Created On :   28 Aug 2021 11:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story