माँग  - रिलीज किए जाएँ लॉ विवि की बिल्डिंग के लिए आवंटित 100 करोड़ 

Demand - 100 crore allocated for the release of law university building
माँग  - रिलीज किए जाएँ लॉ विवि की बिल्डिंग के लिए आवंटित 100 करोड़ 
माँग  - रिलीज किए जाएँ लॉ विवि की बिल्डिंग के लिए आवंटित 100 करोड़ 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जबलपुर के छात्रों ने बिल्डिंग के लिए आवंटित 100 करोड़ रुपए जल्द रिलीज करने की माँग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ चीफ जस्टिस को भी पत्र लिखा है। छात्रों का कहना है कि यूनिवर्सिटी की किराए की बिल्डिंग का प्रतिवर्ष किराया 6 करोड़ रुपए है, जबकि यूनिवर्सिटी को सालाना 9 करोड़ रुपए का राजस्व मिलता है। इसके कारण छात्रों से हर साल 2 लाख 5 हजार रुपए फीस वसूली जा रही है। यूनिवर्सिटी में थर्ड ईयर के छात्र राम तिवारी, अनूप राजपूत, शैलेश्वर यादव, स्वप्निल पाल, अनूप वरदिया और शशांक तिवारी ने पत्र में कहा है कि लॉ यूनिवर्सिटी की शुरूआत 4 सितंबर 2018 से हुई थी। राज्य सरकार ने यूनिवर्सिटी बिल्डिंग के लिए पिपरिया खमरिया में 125 एकड़ जमीन आवंटित की थी। यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग 338 करोड़ रुपए की लागत से बनना है। इसके लिए राज्य सरकार ने 100 करोड़ आवंटित तो कर दिए हैं, लेकिन अभी तक राशि रिलीज नहीं की है। इसकी वजह से यूनिवर्सिटी बिल्डिंग का काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
क्षमता 250 छात्रों की वर्तमान में 380 छात्र 
लॉ यूनिवर्सिटी के किराए के भवन की क्षमता 250 छात्रों की है। वर्तमान में यूनिवर्सिटी में 380 छात्र अध्ययनरत हैं। छात्रों का कहना है कि अगस्त में यूनिवर्सिटी में 140 छात्र और आ जाएँगे। इससे छात्रों की संख्या बढ़कर 520 हो जाएगी। यदि जल्द ही यूनिवर्सिटी बिल्डिंग का काम नहीं शुरू किया गया तो छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।  
 

Created On :   25 Feb 2021 2:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story