गृहमंत्री से कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सिरसा की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

Demand for action against Kangana from Home Minister, Sikh delegation led by Sirsa
गृहमंत्री से कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सिरसा की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात
सिखों में आक्रोश गृहमंत्री से कंगना के खिलाफ कार्रवाई की मांग, सिरसा की अगुआई में प्रतिनिधि मंडल की मुलाकात

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा की अगुआई में एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील से मुलाकात की और अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इससे पहले समिति की ओर से खार पुलिस स्टेशन में अभिनेत्री के खिलाफ लिखित शिकायत की गई साथ ही सिरसा और दूसरे सदस्यों ने अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम विभाग) से भी मुलाकात की और कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की। समिति ने मांग की है कि धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 ए के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाए। शिकायत में दावा किया गया है कि कंगना ने सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में जानबूझकर किसान आंदोलन को खालिस्तानी आंदोलन बताया। उसने सिख समुदाय को भी खालिस्तानी आतंकवादी कहा और 1984 के दंगों की याद दिलाई। सिरसा के वलसे पाटील से मुलाकात के बाद सिरसा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गृहमंत्री ने उन्हें कंगना के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का भरोसा दिया है। वहीं खार पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत देने के बाद सिरसा ने कहा कि कंगना ने देश और दुनियाभर के सिख समुदाय की भावनाओं को आहत किया है जिससे उनके खिलाफ गुस्सा है। बार-बार चेतावनी के बावजूद कंगना उलजुलूल बयानबाजी से बाज नहीं आ रहीं हैं। उनका मानसिक स्थित ठीक नहीं लगती इसलिए हमारी मांग है कि उन्हें गिरफ्तार कर इलाज के लिए मेंटल अस्पताल भेजा जाए। उन्होंने आरोप लगाया कि कंगना जानबूझकर नफरत फैला रही है। खार के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक गजानन काब्दुले ने बताया कि हमारे पास लिखित शिकायत की गई है। इस पर कानूनी राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।   

 

Created On :   22 Nov 2021 8:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story