कोविड के चलते जान गंवाने वाले पायलटों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग- याचिका दायर

Demand for adequate compensation to the pilots who lost their lives due to Covid - Petition filed
कोविड के चलते जान गंवाने वाले पायलटों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग- याचिका दायर
कोविड के चलते जान गंवाने वाले पायलटों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग- याचिका दायर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोविड के चलते जान गंवाने वाले पायलटों को पर्याप्त मुआवजा देने के लिए केंद्र सरकार को योजना बनाने का निर्देश दिया जाए। इस तरह की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में फेडरेशन ऑफ इंडियन पायलट ने याचिका दायर की है। याचिका में कहा गया है कि पायलटो को कोविड रोधि टीका देने में भी प्राथमिकता दी जाए। याचिका में आग्रह किया गया है कि कोविड के चलते जान गवाने वाले पायलटो को केंद्र सरकार को 10 करोड़ रुपए मुआवजा देने का निर्देश दिया जाए। 

याचिका के मुताबिक फरवरी 2021 तक कोविड19 से  13 पायलटो की मौत हुई हैं। याचिका में कहा गया है कि पायलटो ने विदेश से भारतीयों को वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन व दवाओं की आपूर्ति से जुड़े कार्य के लिए कोरोना काल में कार्य किया है। लेकिन अब तक पायलट के मुआवजे के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। याचिका पर जल्द ही सुनवाई हो सकती हैं।
 

Created On :   9 Jun 2021 2:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story