- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दूध के लिए 7 रुपए की दर से सब्सिडी...
दूध के लिए 7 रुपए की दर से सब्सिडी की मांग, औरंगाबाद की बैठक पर टिकी निगाहें

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र राज्य सहकारी दूध संघ कृति समिति की तरफ से 1 दिसंबर से दूध संकलन बंद करने की चेतावनी के मद्देनजर दुग्ध विकास मंत्री महादेव जानकर ने औरंगाबाद में मंगलवार को बैठक बुलाई है। जहां दूध की दर को लेकर सहमति बनाने की कोशिश होगी। सोमवार को दूध उत्पादक और प्रक्रिया व्यवसायिक कल्याणकारी संघ के अध्यक्ष विनायक पाटिल ने बताया सरकार से गाय के दूध के लिए प्रति लीटर सात रुपए के दर से सब्सिडी मांगी जाएगी। यदि सरकार सब्सिडी नहीं दे सकती है तो दूध संघों का दूध खरीद ले। पाटिल ने बताया कि बैठक में कृति समिति के सदस्य मौजूद रहेंगे। बैठक में जानकर क्या फैसला लेते हैं। इसके अनुसार अगली रणनीति घोषित होगी।
देशमुख की अध्यक्षता में समिति गठित
इस बीच सरकार ने दुग्ध विकास विभाग के सचिव विकास देशमुख की अध्यक्षता में समिति गठित कर दी है। इससे संबंधित आदेश सरकार की तरफ से जारी किया गया है। चार सदस्यों वाली देशमुख समिति दूध संघों को दूध की दर देने को लेकर आ रही मुश्किलों से निपटने के बारे में सरकार को सुझाव और सिफारिश करेगी। इससे पहले जानकर ने मंत्रालय में 9 नवंबर को राज्य के दूध संघों और दूध सहकारी संस्थाओं के साथ बैठक की थी। लेकिन बैठक में दूध की दर को लेकर बात नहीं बन पाई थी।
दूध संकलन बंद करने की चेतावनी
महाराष्ट्र राज्य सहकारी दूध संघ कृति समिति ने 1 दिसंबर से दूध संकलन बंद करने की चेतावनी दी थी। सरकार ने 19 जून को दूध उत्पादक किसानों से गाय का दूध 24 रुपए प्रति लीटर की दर के बदले 27 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का फैसला किया था। जबकि भैंस के दूध की कीमत 33 रुपए प्रति लीटर से बढ़ा करके 36 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। लेकिन दूध संघों की तरफ से किसानों को सरकार तय की गई कीमत के अनुसार पैसे नहीं दिए जा रहे हैं।
Created On :   27 Nov 2017 9:51 PM IST