हाईकोर्ट में 3 से 28 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की माँग

Demand for summer vacation from 3 to 28 May in the High Court
हाईकोर्ट में 3 से 28 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की माँग
हाईकोर्ट में 3 से 28 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की माँग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में 3 से 28 मई तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने की माँग को लेकर चीफ जस्टिस को पत्र भेजा गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हाईकोर्ट में 17 मई से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव मनीष तिवारी और हाईकोर्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन के सचिव हरप्रीत रूपराह ने कहा है कि कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो चुकी है। ऐसे में यदि 17 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश होता है तो कोरोना की दूसरी लहर से बचाव में उतना कारगर नहीं होगा। यदि 3 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है तो अधिवक्ताओं के साथ ही न्यायिक कर्मचारियों को कोरोना की दूसरी लहर से बचने में मदद मिल सकेगी।  इस दौरान सोमवार और गुरुवार को महत्वपूर्ण मामलों की वर्चुअल सुनवाई की जाए। 
 

Created On :   28 April 2021 4:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story