- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- BMO की फटकार से महिला कर्मचारी को...
BMO की फटकार से महिला कर्मचारी को ब्रेन हेमरेज,कार्रवाई की मांग

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शासकीय स्कूल आरक्षा में पदस्थ शिक्षक की पिछले दिनों मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी ने यह आरोप लगाया है कि उनके पति की मृत्यु जिला शिक्षा अधिकारी एनके चौकसे की प्रताडऩा से हुई है, इसलिए उनके खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस पर मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर डीईओ के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है। वहीं एक अन्य मामले में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगवां में पदस्थ एक महिला कर्मचारी के साथ बीएमओ ने अभद्रता की, जिससे महिला कर्मी को ब्रेन हेमरेज हो गया और वह अस्पताल में भर्ती है। कर्मचारियों ने बीएमओ पर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
कार्यालय बुलाकर करते थे प्रताडि़त
कार्यपिछले दिनों सहायक शिक्षक मनोज कटारे की मृत्यु हो गई थी। उनकी पत्नी श्रीमती नीलम कटारे ने मप्र तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ को एक पत्र सौंपा, जिसमें बताया गया कि जिला शिक्षा अधिकारी श्री चौकसे अक्सर ही उनके पति को आफिस बुलाकर प्रताडि़त करते थे। चूंकि मनोज कटारे खुद बीमार थे और उनका बेटा भी बीमार रहने लगा था। इसके अलावा उनके ऊपर मां की देखभाल का भी जिम्मा था, पर निलम्बन ने उन्हें तोड़कर रख िदया और इससे वे गहरे अवसाद में चले गए और आखिरकार उनकी मृत्यु हो गई, इसलिए इस मामले में डीईओ के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया जाना चाहिए। संघ के योगेन्द्र दुबे और अन्य प्रतिनिधियों ने आज एसपी शशिकांत शुक्ला से मुलाकात की और इस मामले में शिक्षा अधिकारी पर मामला दर्ज करने की मांग की।
महिला कर्मी नहीं सह पाई अभद्रता
मप्र स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के संजय गुजराल ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चरगवां में पदस्थ महिला कर्मचारी टी पटले के साथ 24 नवम्बर को नसबंदी शिविर के दौरान बीएमओ डॉ. अग्रिहोत्री द्वारा अभद्रता की गई थी। इससे महिला कर्मचारी आहत हो गई और वह इसे बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसे ब्रेन हेमरेज हो गया। फिलहाल उनका उपचार किया जा रहा है। इससे स्वास्थ्य कर्मचारियों में भारी आक्रोश है और आज संघ के सुनील स्टीफन, योगेश कपूर, छविकांत कोरी, राजू मस्के, गोपाल नेमा, शैलेन्द्र पाटिल, अभिषेक दुबे, पी डेविट, मनोहर केवट आदि ने सीएमओ डॉ. मुरली अग्रवाल से मुलाकात की और बीएमओ पर कठोर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बीएमओ पर कार्रवाई नहीं की गई तो कर्मचारी हड़ताल आदि का सहारा लेंगे।
Created On :   6 Dec 2017 1:58 PM IST