शिवसेना से जुड़ी सारी संपत्ति एकनाथ शिंदे के नेतृत्ववाली शिवसेना को दिए जाने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. शिंदे गुट को शिवसेना और उसके चुनाव चिन्ह पर अधिकार मिलने के बाद से पार्टी की चल अचल संपत्ति और शिवसेना भवन पर दावेदारी की बात जोरों पर है। इसी अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। मुंबई के एक वकील ने अपनी याचिका में चुनाव आयोग के आदेश में स्पष्टता का अभाव बताते हुए शीर्ष अदालत से शिवसेना भवन, पार्टी फंड, बैंक खाते, जमीन और चल अचल संपत्ति एकनाथ शिंदे को दिए जाने की मांग की गई है।
वकील आशीष गिरी ने महाराष्ट्र का एक मतदाता होने का हवाला देते हुए याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने कहा है कि शिवसेना से जुड़ी किसी भी चल और अचल संपत्ति को उद्धव गुट को ट्रांसफर ना किया जा। पार्टी से संबंधित संपत्तियों के बंटवारे को लेकर कोई विवाद ना हो इसके लिए सुप्रीम कोर्ट फैसले तक संपत्तियों की निगरानी के लिए रिसीवर नियुक्त करने की भी मांग की है। गिरी ने एआईडीएमके में जयललिता के निधन के बाद पनीर सेल्वम और पलनिसामी के बीच मचे घमासान का हवाला देते हुए कहा है कि सारी चीजें समय रहते ही साफ और स्पष्ट हो जाएं तो महाराष्ट्र में तमिलनाडु जैसी स्थिति आने से बचा जा सकता है।
Created On :   10 April 2023 10:28 PM IST