इलेक्ट्रिशियन की मौत को लेकर बवाल, अस्पताल व थाने का घेराव

Demand to pay compensation - uproar over the death of electrician, siege of hospital and police station
इलेक्ट्रिशियन की मौत को लेकर बवाल, अस्पताल व थाने का घेराव
मुआवजा देने की मांग इलेक्ट्रिशियन की मौत को लेकर बवाल, अस्पताल व थाने का घेराव

डिजिटल डेस्क, नागपुर. पारडी इलाके में निर्माणाधीन कार्यस्थल पर इलेक्ट्रीक का काम करते समय करंट लगने से इलेक्ट्रीशियन की मौत हो गई। इसे लेकर बवाल के दौरान भवानी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और पारडी पुलिस थाने का घेराव किया गया। मृतक का नाम मोनू पटले  (31) गंगाबाग पारडी निवासी बताया गया है। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नागरिकों का गुस्सा फूट पड़ा था। अस्पताल व थाना परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त लगा दिया गया था। पारडी थाने के अलावा कलमना थाने की पुलिस भी  बंदोबस्त के लिए पहंुची। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोनू पटले नामक युवक जिग्नेश पटेल नामक व्यक्ति के साइट पर निर्माणाधीन कार्यस्थल में इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहा था। बुधवार को उसे करंट लगने पर भवानी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग को लेकर नागरिकों की भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंच गई। क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त मनीष कलवानिया भी पहुंचे। उन्होंने गुस्साई भीड़ को शांत कराया। इस दौरान अस्पताल और पारडी थाना परिसर में पुलिस का तगड़ा बंदोबस्त था।  देर रात तक पारडी थाने में मामला दर्ज नहीं हुआ था। पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई थी।

Created On :   4 March 2022 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story