शिक्षकों को वेतन देने शालार्थ प्रणाली शुरू करने की मांग 

Demand to start education system to pay salaries to teachers
शिक्षकों को वेतन देने शालार्थ प्रणाली शुरू करने की मांग 
शिक्षक आघाड़ी शिक्षकों को वेतन देने शालार्थ प्रणाली शुरू करने की मांग 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा की शिक्षक आघाड़ी ने राज्य के स्कूलों के शिक्षकों के वेतन भुगतान करने वाली शालार्थ प्रणाली की गड़बड़ी को दूर करने की मांग की है। भाजपा शिक्षक आघाड़ी के प्रदेश सहसंयोजक अनिल बोरनारे ने उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के स्कूली शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि शालार्थ प्रणाली गड़बड़ी के कारण बीते सोमवार से बंद है। इससे शिक्षकों का दिसंबर महीने का वेतन रुकने की संभावना है। इसलिए सरकार को शालार्थ प्रणाली की खामियों को ठीक करके उसको जल्द से जल्द शुरू करना चाहिए। बोरनारे ने कहा कि राज्य में सभी अनुदानित स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों का वेतन शालार्थ प्रणाली के जरिए उपलब्ध कराया जाता है। लेकिन शालार्थ प्रणाली बंद होने के कारण कोई वेतन बिल जनरेट नहीं हो रहा है। स्कूलों को वेतन बिल तैयार करके उसको कोषागार में पेश करना पड़ता है। कोषागार से मंजूरी के बाद बैंकों में शिक्षकों का वेतन आता है। इसलिए दिसंबर महीने का वेतन समय पर उपलब्ध कराने के लिए शालार्थ प्रणाली को जल्द शुरू किया जाए। 
 

Created On :   23 Dec 2022 8:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story