- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- बाइक और 50 हजार की माँग कर घर से...
बाइक और 50 हजार की माँग कर घर से निकाला - महिला ने दर्ज कराई ससुर एवं सास की रिपोर्ट
डिजिटल डेस्क जबलपुर । सिहोरा थानांतर्गत एक 24 वर्षीय महिला को मायके से बाइक तथा 50 हजार रुपए लाने की माँग करते हुए घर से निकाल दिया गया। इसके बाद सोमवार को उसने थाना पहुंचकर अपने ससुर एवं सास के विरुद्ध प्रकरण दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार ग्राम डुडली थाना स्लीमनाबाद निवासी कौशल्या यादव ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि उसकी शादी बीते 11 जुलाई 2016 को हिन्दू रीति-रिवाज के साथ सिहोरा निवासी राहुल यादव से हुई थी। इस दौरान उसके पिता द्वारा नकद रुपए एवं गृहस्थी का पूरा सामान भी दहेज के रूप में दिया गया था। इसके बावजूद शादी के 2 वर्ष बाद ही उसके पति के अलावा, सास सरोज बाई तथा ससुर मनीराम यादव दहेज कम लाने की बात कहकर हमेशा परेशान करते थे। इसी बीच बीते 7 सितम्बर को मायके से बाइक एवं 50 हजार रुपये लाने की बात कहकर उसे घर से भी निकाल दिया। तब से लेकर अभी तक वह अपने मायके में ही रह रही है और ससुराल वाले उसे लेने नहीं आ रहे हैं। इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस ने जाँच शुुरू कर दी है।
Created On :   6 April 2021 3:44 PM IST