- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- डेमो से बताया आपदा से कैसे बचें,...
डेमो से बताया आपदा से कैसे बचें, प्रबंधन तकनीक की दी जानकारी
डिजिटल डेस्क जबलपुर। जहाँ एक ओर कदम से कदम मिलाकर जवानों ने परेड की, तो वहीं दूसरी ओर मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के संदेशों का वाचन भी किया गया। यह अवसर था डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट कार्यालय, होमगार्ड लाइन दरीखाना में 75वें होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह का। जहाँ परेड में जवानों का उत्साह और जोश दिखाई दिया। मुख्य अतिथि नगर निगम आयुक्त संदीप जीआर ने परेड का निरीक्षण किया। यहाँ होम गार्ड के कार्यों को डेमो के जरिए प्रदर्शित किया गया।
मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुति
जवानों ने मार्चपास्ट की शानदार प्रस्तुति दी, जिसमें परेड कमांडर राजेश कुमार शर्मा, कंपनी कमांडर परेड टूआईसी जितेंद्र पटेल, प्लाटून कमांडर अनिमेश राजपूत, प्लाटून कमांडर विजयांश चौधरी, प्लाटून कमांडर नेहा कार्तिकेय, प्लाटून कमांडर गोविंद रेगर रहे। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं डायरेक्टर जनरल के संदेशों का वाचन किया। उन्होंने होमगार्ड द्वारा कानून व्यवस्था ड्यूटी, बाढ़ आपदा ड्यूटी के समय किए गए कार्यों को सराहा।
दर्शाए होमगार्ड के कार्य
कहीं आग लगी हो या फिर बाढ़ से हजारों लोगों को बचाना हो, होमगार्ड के जवानों द्वारा विशेष तरीकों के माध्यम से आपदा प्रबंधन किया जाता है । कार्यक्रम में एसडीईआरएफ जबलपुर और महाकौशल कॉलेज के द्वारा आपदा प्रबंधन और अग्निशमन के डेमो का प्रदर्शन किया गया। समारोह में डिस्ट्रिक्ट कमांडर नीरज सिंह ठाकुर, कंपनी कमांडर नरेश कुमार साहू, कंपनी कमांडर एसडीईआरएफ संतोष कुमार, प्लाटून कमांडर मनीष लोहट की उपस्थिति रही। संचालन श्रीमती पूजा कुशराम एवं गायत्री वर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन नीरज सिंह ठाकुर ने किया।
Created On :   6 Dec 2021 9:28 PM IST