एटीएम में तोडफ़ोड़, कैमरे की केबल काटी - पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते को देखकर भागे बदमाश 

Demolition at ATM, camera cable cut - the miscreants fled after seeing the patrolling squad of police
एटीएम में तोडफ़ोड़, कैमरे की केबल काटी - पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते को देखकर भागे बदमाश 
एटीएम में तोडफ़ोड़, कैमरे की केबल काटी - पुलिस के पेट्रोलिंग दस्ते को देखकर भागे बदमाश 

डिजिटल डेस्क सतना। अमरपाटन नगर में रीवा रोड पर संचालित सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोडफ़ोड़ कर अज्ञात बदमाशों ने बड़ी रकम पार करने की कोशिश की मगर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम की सक्रियता से नाकाम रहे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की अमरपाटन ब्रांच का एटीएम तोमर हार्डवेयर के पास लगा हुआ है,जहां रात करीब साढ़े 12 बजे अज्ञात बदमाशों ने पहुंचकर औजारों के जरिए बाहरी कवर हटाकर कैश ट्रे को निकालने का प्रयास कर रहे थे तभी पुलिस का पेट्रोलिंग वाहन सायरन बजाते हुए वहां से गुजर रहा था, जिससे घबराकर अपराधी एटीएम बूथ से भाग निकले। रविवार सुबह जब कोई ग्राहक पैसे निकालने पहुंचा तो एटीएम की हालत देखकर उसने डायल 100 पर शिकायत कर दी,लिहाजा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई। साथ ही शाखा प्रबंधक संतोष कुमार सिंह पुत्र भानू प्रताप सिंह को भी अवगत कराया,जिन्होंने एटीएम का मुआयना करने के बाद लिखित शिकायत दर्ज कराई जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457,380,511,427 और 34 के तहत कायमी की गई। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है। दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरोपियों के बेनकाब कर दिया जाएगा। 
20 लाख था कैश 
 बदमाशों ने अपनी पहचान छिपाने के लिए एटीएम मशीन को खोलने से पहले सीसीटीवी कैमरों की केबल को काट दिया,जिससे उनकी करतूत रिकॉर्ड नहीं हो पाई। प्रबंधक के मुताबिक एटीएम में एक दिन पहले ही 20 लाख रुपए डाले गए थे। अगर बदमाश अपने इरादों में सफल हो जाते तो बैंक को बड़ा नुकसान उठाना पड़ता। यहां पर अन्य एटीएम बूथों की तरह गार्ड तैनात नहीं था, जिसके कारण अपराधी आसानी से अंदर घुस गए। 
पहले भी उखाड़ ले गए थे एटीएम 
अमरपाटन में एटीएम को निशाना बनाने की यह पहली वारदात नहीं हैं। पिछले साल 28 सितंबर को हरियाणा के बदमाशों ने 29 लाख रुपए से भरे एसबीआई के  एटीएम को स्कार्पियो के पीछे बांधकर उखाड़ लिया था और गाड़ी में लादकर भाग गए थे। इस घटना का अब तक खुलासा नहीं हो पाया और ना ही आरोपी पकड़े गए। इसी प्रकार रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र में सज्जनपुर के पास इंडिया नम्बर वन कंपनी का एटीएम गाड़ी में बांधकर उखाड़ लिया गया था,जिसमें ढ़ाई लाख रुपए कैश था,यह वारदात भी अब तक अनसुलझी है।
 

Created On :   5 Oct 2020 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story