केजेएस सीमेंट प्लांट के सामने शव रखकर प्रदर्शन -   परिजनों को 27 लाख का चेक, छोटे भाई को मिलेगी नौकरी

Demonstration by placing corpse in front of KJS cement plant - check of 27 lakhs to relatives, jobs to brother
केजेएस सीमेंट प्लांट के सामने शव रखकर प्रदर्शन -   परिजनों को 27 लाख का चेक, छोटे भाई को मिलेगी नौकरी
केजेएस सीमेंट प्लांट के सामने शव रखकर प्रदर्शन -   परिजनों को 27 लाख का चेक, छोटे भाई को मिलेगी नौकरी

डिजिटल डेस्क सतना। केजेएस सीमेंट फैक्ट्री के बैग हाउस में  ब्लास्ट में 18 फरवरी को घायल 35 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन विपिन सिंह परिहार की इलाज के दौरान मृत्यु से नाराज परिजनों ने रविवार को प्लांट के मेनगेट पर शव रख कर प्रदर्शन किया। परिजन एक करोड़ के मुआवजे के साथ परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग कर रहे थे। परिजन इस मामले में यूनियन लीडर से बात करने को तैयार नहीं थे। उन्होंने प्रबंधन से सीधे बात करने की मांग भी रखी। एसडीएम सुरेश अग्रवाल, एसडीओपी हिमाली सोनी और तहसीलदार मानवेंद्र सिंह की मौजूदगी में प्रबंधन की ओर से संजय सिंह ने परिजनों को 27 लाख का चेक दिया। मृतक के छोटे भाई को नौकरी देने और अन्य क्लेमों का निरास्तरण प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उल्लेखनीय है, 18 फरवरी को फैक्ट्री के बैग हाउस में शार्ट सर्किट के कारण ब्लास्ट होने से 35 वर्षीय इलेक्ट्रीशियन विपिन सिंह परिहार निवासी छिबौरा (रामपुरबघेलान) और हेल्पर ओमप्रकाश सिंह (32) और 20 वर्षीय सतीश पटेल (दोनों निवासी झुरखुलू थाना उचेहरा) घायल हो गए थे। इन्हीं में से विपिन सिंह को इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया था।
 

Created On :   1 March 2021 12:52 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story