- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- धनगर आरक्षण के लिए ढोल बजाओ, सरकार...
धनगर आरक्षण के लिए ढोल बजाओ, सरकार जगाओ आंदोलन, जिलाधिकारी कर्यालय और मंदिरों के सामने होगा प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। धनगर समाज की तरफ से आरक्षण की मांग को लेकर 25 सितंबर को ढोल बजाओ, सरकार जगाओ आंदोलन किया जाएगा। धनगर समाज के लोग ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, तहसील और जिलाधिकारी कार्यालय और मंदिरों के सामने ढोल बजा कर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे। भाजपा विधायक गोपीचंद पडलकर ने यह घोषणा की।
पत्रकारों से बातचीत में पडलकर ने कहा कि मैं शुक्रवार को पंढरपुर में भगवान विट्ठल और देवी रुक्मिणी के मंदिर के सामने ढोल बजा कर आंदोलन में हिस्सा लूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार धनगर आरक्षण के बारे में पिछले 10 महीनों में एक भी शब्द बोलने के लिए तैयार नहीं हुई। धनगर आरक्षण के मुद्दे पर सरकार सोई हुई है इसलिए सरकार को जगाने के लिए यह आंदोलन किया जा रहा है। पडलकर ने कहा कि सरकार धनगर समाज को आरक्षण देने के लिए बैठक बुलाकर फैसला करे। राज्य में आदिवासियों की तर्ज पर धनगर समाज के लिए योजनाओं को लागू किया जाए। यदि सरकार आरक्षण के बारे में कोई फैसला नहीं करेगी तो तीव्र आंदोलन किया जाएगा।
पडलकर ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने आदिवासियों की तर्ज पर धनगर समाज के लिए 22 योजनाओं को लागू किया था लेकिन मौजूदा सरकार इन योजनाओं का लाभ धनगर समाज को नहीं दे रही है। पिछली सरकार की ओर से घोषित निधि भी लैप्स हो गई है।
Created On :   23 Sept 2020 6:44 PM IST