हिजाब के समर्थन में हुआ प्रदर्शन, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय सड़क पर उतरा 

Demonstration in support of Hijab, Muslim community took to the road after Namaz
हिजाब के समर्थन में हुआ प्रदर्शन, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय सड़क पर उतरा 
मुंबई हिजाब के समर्थन में हुआ प्रदर्शन, नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय सड़क पर उतरा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। हिजाब को लेकर कर्नाटक के उडुपी स्थित एक कॉलेज से शुरू हुआ विवाद खत्म होने के नाम नहीं ले रहा है। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने इस विवाद को लेकर राज्य में विरोध प्रदर्शन न करने की अपील की थी लेकिन शुक्रवार की नमाज के बाद मुंबई के कई इलाकों में मुस्लिम समाज के लोगों ने हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किया। इसी तरह का एक प्रदर्शन में भिंडी बाजार इलाके में स्थित हांडीवाली मस्जिद के बाहर हुआ। 

यहां प्रदर्शन के दौरान मौलाना एजाजा कश्मीरी ने कहा कि हम भारतीय संविधान की इज्जत करते हैं। उसी संविधान ने मुसलमानों को अपने धर्म का पालन करने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि हम न देश के संविधान को छोड़ेगे और न ही इस्लाम को। उन्होंने कहा कि कर्नाटक के एक स्कूल में कुछ युवकों ने रामजी का पवित्र नाम लेकर नारे लगाए लेकिन उन्होंने हरकत रावण वाली की। लड़की के साथ जो किया गया वह आतंकवादी मानसिकता का परिचायक है। एजाज कश्मीरी ने वहां मौजूद सभी लोगों से अपील की कि वे अपनी बच्चियों को पर्दे का पाबंद बनाएं। मुंबई में गोवंडी, कुर्ला, पायधुनी, माहिम जैसे कई इलाकों में जुमें की नमाज के बाद हिजाब के समर्थन में प्रदर्शन किए गए। ठाणे जिले के भी कई इलाकों में इसी तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। 

हिजाब अनिवार्य नहीं, स्कूल के नियम का पालन होः मुफ्ती अशफाक

हिजाब के मुद्दे पर विवाद के बीच मुंबई की जुमा मस्जिद से एक सकारात्मक पहल की गई है। मस्जिद के मुफ्ती अशफाक ने लोगों से अपील की कि वे बिना वजह विवाद को तूल न दें। उन्होंने कहा कि हिजाब कोई मसला नहीं है। कानून जो कहेगा सबको उसका पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि ऐसा कहीं नहीं लिखा है कि हिजाब पहनना अनिवार्य है। इसलिए किसी को जबरन हिजाब पहनने या उतारने के लिए नहीं कहा जा सकता। स्कूलों के अपने नियम कानून हैं उनका पालन करें।  

 

Created On :   11 Feb 2022 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story