महँगाई से त्रस्त आमजन की दिखाई वेदना, निकाली रैली

Demonstration of inflation affected by inflation, rally taken out
महँगाई से त्रस्त आमजन की दिखाई वेदना, निकाली रैली
महँगाई से त्रस्त आमजन की दिखाई वेदना, निकाली रैली

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का आयोजन, पोस्टर-नारों के जरिए उठाई आवाज
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
आम बजट ने लोगों को निराश किया है और दिनों दिन बढ़ रही महँगाई से मध्यम वर्ग त्रस्त है। रोजमर्रा की जरूरत की चीजें जैसे कि गैस सिलेण्डर, तेल, दाल, प्याज, पेट्रोल, डीजल, बच्चों की पढ़ाई, स्वास्थ्य, बैंकिंग, सूती कपड़े आदि महँगे हो चुके हैं। इससे घरों का बजट बिगड़ चुका है। महँगाई के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने एक वेदना रैली निकाली। रैली कमानिया गेट से शुरू होकर लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक होते हुए सिविक सेंटर आकर समाप्त हुई। रैली पूर्व मंत्री सुश्री कौशल्या गोंटिया, प्रदेश सचिव डॉ. अंजु सिंह बघेल के नेतृत्व एवं महिला अध्यक्ष रेखा विनोद जैन के संयोजन में निकाली गई। 
रैली के  समापन पर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस रैली में महँगाई के विरोध में नारे लगाते हुए आम आदमी की वेदना को दर्शाते हुए प्रतीक स्वरूप पोस्टर के जरिए महँगाई के विभिन्न स्वरूप दिखाए गए। इस दौरान विधायक विनय सक्सेना, शहर कांग्रेस अध्यक्ष  दिनेश यादव, डॉ. सतेन्द्र यादव, सतीश तिवारी, गुड्डू चौबे, राजेश सोनकर, संजय श्रीवास, इंदिरा पाठक, कमलेश यादव, संगीता त्रिपाठी, श्वेता दुबे, मंजू मिश्रा, अंजुम आरा, कमला चौहान आदि मौजूद रहीं।
 

Created On :   6 Feb 2021 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story