थमने की बजाय और फैल रहा डेंगू, फिर मिले 20 नये पीडि़त

Dengue is spreading more instead of stopping, then 20 new victims found
थमने की बजाय और फैल रहा डेंगू, फिर मिले 20 नये पीडि़त
सर्दियों की शुरुआत तक चुनौती भरा रहेगा जानलेवा बुखार थमने की बजाय और फैल रहा डेंगू, फिर मिले 20 नये पीडि़त

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में मंगलवार को डेंगू के 20 नये मामले सामने आए। इन मरीजों को मिलाकर अब तक इस बुखार ने अधिकृत तौर पर 538 लोगों को अपनी गिरफ्त में ले  लिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी संतुलित और नियंत्रित दिखने वाले इन अधिकृत मामलों से अलग किट जाँच में इसका संक्रमण थमने की बजाय अब बढ़ता हुआ  दिख रहा है। एक्सपर्ट के अनुसार  शहर के दवाखानों से लेकर सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटलों में सुबह से लेकर शाम तक सैकड़ों लोग इस बीमारी के लक्षणों के साथ पहुँच रहे हैं, जिनमें से 50 से 60 लोगों किट जाँच में पॉजिटिव आ रहे हैं। किट जाँच में सामने आने वाले इन रोगियों में 20 प्रतिशत ऐसे होते हैं जिनमें अचानक प्लेटलेट्स घट रहे हैं। जिन रोगियों को हॉस्पिटल में भर्ती होकर इलाज की जरूरत है उनके सामने हर दिन इन्फेक्शन बढऩे के साथ ही चुनौती बढ़ती जा रही है। 
एक्सपर्ट का कहना
एक्सपर्ट का कहना है कि इस बुखार को लेकर सर्दियों के पहले तक अब सतर्क रहना होगा। डेंगू बुखार के मामले घटने की बजाय बढऩे से ऐसे हालात बनते दिख रहे हैं। मच्छर जनित रोग अगस्त, सितंबर और अक्टूबर में ज्यादा सामने आते हैं। अभी जिस हिसाब से यह बुखार फैला है इसके रोगी आगे नवंबर में भी मिल सकते हैं। कई बार ठण्ड के दिनों में डेंगू शहर में अपना कहर बरपा चुका है। वर्ष 2018 में 845 जो अधिकृत मामले मिले थे उनमें से 40 रोगी नवंबर की शुरुआत में ही ट्रेस िकए गए थे। इस तरह डेंगू से जंग अभी आगे लंबी खिंचती दिख रही है। मानसून के रवाना होने के बाद भी इसको लेकर सतर्क रहना होगा। 

Created On :   22 Sept 2021 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story