बिना डायवर्सन संचालित ढाबों पर दबिश, 6 लाख से ज्यादा राजस्व वसूला

Department of Revenue raided the dhabas running without diversion
बिना डायवर्सन संचालित ढाबों पर दबिश, 6 लाख से ज्यादा राजस्व वसूला
बिना डायवर्सन संचालित ढाबों पर दबिश, 6 लाख से ज्यादा राजस्व वसूला

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। राजस्व वसूली को गति देने और लगातार बकायादारों से शुल्क वसूलने को लेकर कलेक्टर महेाशचन्द्र चौधरी के निर्देशों के अनुसार जबलपुर एसडीएम नम:शिवाय अरजरिया एवं तहसीलदार पंकज मिश्रा ने रविवार को जबलपुर तहसील के अंतर्गत तिलवारा पुल से लेकर कालादेही तक राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 7 के किनारे बिना डायवर्सन के संचालित किए जा रहे ढाबों पर दबिश दी। जांच के दौरान राजस्व अधिकारियों ने ढाबा संचालकों को "डायवर्सन आपके द्वार" के तहत लगाए जाने वाले शिविरों का लाभ लेने की बात कही। इसके साथ ही मौके पर ही ढाबों के संचालकों से करीब 6 लाख 24 हजार रूपए की राजस्व वसूली भी की।

बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के जिन ढाबों की जांच की गई उनमें प्रभु ढाबा, पटेल ढाबा, राजभोग ढाबा, प्रकाश ढाबा, हुल्की ढाबा तिवारी ढाबा, रैपुरा ढाबा एवं शक्ति ढाबा शामिल हैं। इनके अलावा हुल्की स्थित सीमेंट फैक्ट्री के डायवर्सन की भी जांच की गई। तहसीलदार के मुताबिक शासन के राजस्व में वृद्धि के लिए "डायवर्सन आपके द्वार" योजना के तहत सोमवार 18 सितंबर को महाराजपुर में बिना डायवर्सन के संचालित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की जांच की जाएगी और मौके पर ही डायवर्सन आदेश पारित कर डायवर्सन शुल्क का निर्धारण किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान राजस्व निरीक्षक अरविंद पाण्डे एवं ओमशंकर सिगौर तथा पटवारी रोहित खरे, घनश्याम झारिया, जय विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

Created On :   18 Sept 2017 10:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story