उपसभापति ने कहा - मास्क के इस्तेमाल को लेकर सरकार स्थिति स्पष्ट करें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद में उपसभापति नीलम गोर्हे ने इन्फ्लूएंजा वायरस एच 1 एन 1 के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मास्क के इस्तेमाल के संबंध में राज्य सरकार को गुरुवार तक सदन में बयान देने के निर्देश दिए हैं। मंगलवार को प्रश्नकाल के दौरान उपसभापति ने कहा कि राज्य में एच 1 एन 1 के मरीज काफी बढ़ गए हैं। मैंने राज्य कोविड टास्क फोर्स के पूर्व अध्यक्ष संजय ओक का एक बयान पढ़ा है जिसमें उन्होंने कहा कि अब मास्क लगाने की स्थिति आ गई है। इसलिए सरकार सदन में मास्क के इस्तेमाल के बारे में गुरुवार तक स्थिति स्पष्ट करें। उपसभापति ने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत और राज्य के मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन को कोविड टास्क फोर्स से मास्क के उपयोग के बारे में चर्चा करें। इसके बाद सरकार सदन में बताए कि मास्क केवल को-मार्विड (शुगर, बीपी, हाइपर टेशन) मरीजों को लगाना है अथवा सभी नागरिकों का मास्क का इस्तेमाल करना होगा।
Created On :   21 March 2023 9:36 PM IST